Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले ही वायरल हुई कटरीना कैफ की टॉवल फाइट, एक्ट्रेस बोलीं- बॉलीवुड में पहली बार

'टाइगर 3' की रिलीज से पहले ही वायरल हुई कटरीना कैफ की टॉवल फाइट, एक्ट्रेस बोलीं- बॉलीवुड में पहली बार

'टाइगर 3' की रिलीज से पहले ही कटरीना कैफ का एक फाइट सीन वायरल हो रहा है। इसमें वो टॉवल पहने ही भिड़ती नजर आ रही हैं। इस सीन को देखने के बाद लोग कटरीना की काफी तारीफ कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने भी इस सीन पर रिएक्ट किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 06, 2023 17:42 IST, Updated : Nov 08, 2023 16:31 IST
Katrina Kaif
Image Source : INSTAGRAM कटरीना कैफ।

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने इस एक्शन ड्रामा को मोस्ट अवेटेड बना दिया है। हर दिन फिल्म को लेकर बज बढ़ता ही जा रहा है और अब इस बज को बढ़ाने का काम किसी और ने नहीं बल्कि खुद कटरीना कैफ ने किया है। फिल्म की रिलीज को बस गिनती के दिन बचे हैं और उससे पहले ही 'टाइगर 3' का एक नया प्रोमो भी आया था और अब एक्ट्रेस कटरीना ने अपने एक सीन को लेकर बात की है। ये सीन कोई और सीन नहीं बल्कि वहीं टॉवल सीन है जो कर किसी का ध्यान खींच रहा है। 

कटरीना कैफ ने बताया टॉवल सीन का एक्सपीरिएंस

बॉलीवुड सुपरस्टार कटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' में टॉवल फाइट सीक्वेंस पर कहा कि भारत में इससे पहले स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस नहीं रहा है। कैटरीना ने कहा, 'मुझे स्क्रीन पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद है और जब एक फीमेल एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझे चीजों को कई पायदान ऊपर ले जाने का मौका दिया है!मैंने जोया के जरिए एक सुपर जासूस की लाइफ जी है और मुझे यह फैक्ट बहुत पसंद है कि वह एक फाइटर हैं! वह किसी को भी अपने साथ ले जा सकती हैं! यह मेरे और दर्शकों के लिए नया और रोमांचक है क्योंकि वे एक ऐसी महिला को देख सकते हैं जो एक पुरुष के बराबर ही लड़ सकती है।'

वायरल हो रहा फाइट सीक्वेंस

उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि 'टाइगर 3' का टॉवल फाइट सीक्वेंस वायरल हो रहा है। इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'इसे शूट करना बहुत ही कठिन था, क्योंकि इसे भाप से भरे हम्माम के अंदर शूट करना था। इसमें पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मारना सब कुछ बेहद मुश्किल रहा। इस शानदार सीन के बारे में सोचने के लिए फिल्म मेकर्स को सलाम। मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है।'

कटरीना के लिए ये फाइट सीक्वेंस सबसे बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा, 'यह सबसे अच्छे एक्शन सीक्वेंस में से एक है, जिसे मैंने स्क्रीन पर महिलाओं को करते देखा है। यह बिल्कुल शानदार है और मैं लोगों द्वारा सिनेमाघरों में पूरा एक्शन सेट देखने का इंतजार नहीं कर सकती!'

यहां देखें वीडियो

इस दिन से शुरू होगी फिल्म की प्रीबुकिंग

बता दें, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की प्रीबुकिंग भी 5 नवंबर से शुरू हो गई है। फैंस के पास पहले से ही अपनी टिकट बुक करने का मौका है। फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली पर यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म धमाकेदार तरीके से कमाई करेगी। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। कटरीना फिल्म की लीड हीरोइन हैं और इमरान हाशमी भी फिल्म में मुख्या विलेन के किरदार में हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म पूरी तरह से मसालेदार होने वाली है। 

ये भी पढ़ें: AI Deepfake वीडियो देखकर डर गई हैं रश्मिका मंदाना, बोलीं- 'स्कूल में होती तो कैसे संभालती'

सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल के 'रिलेशनशिप' पर सारा अली खान ने कही ऐसी बात, जिसकी नहीं थी बिल्कुल भी उम्मीद

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail