बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लंबे वेकेशन के बाद अपने घर मुंबई वापस आ चुके हैं। यहां आने के बाद Katrina Kaif और विक्की सबसे पहले परिवार के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर विक्की-कैटरीना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कैटरीना अपनी सास विक्की कौशल की मां वीना कौशल के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में कैटरीना ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में विक्की और कैटरीना को देखकर फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी मैरिज एनिवर्सरी से लेकर न्यू ईयर तक भारत के कई अलग-अलग शहरों में घूमे। पहले तो उन्होंने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर पहाड़ों को एक्सप्लोर किया और वहां के ठंडे मौसम और हरियाली का आनंद लिया। इसके बाद नए साल के जश्न के लिए दोनों ने राजस्थान के जंगल सफारी को चुना। मैरिज एनिवर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा था, 'समय उड़ जाता है.. लेकिन यह आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है मेरे प्यार। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपको आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं।'
फिल्म 'पठान' के विवादों के बीच रणवीर संग दीपिका का सीक्रेट वेकेशन, पोस्ट कर फैंस को कहा धन्यवाद
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। दोनों ने शादी से पहले अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आई थी। आने वाले समय में विक्की कौशल मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में विक्की देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे। वहीं कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।
Bigg Boss 16: सलमान खान ने एमसी स्टेन और अर्चना गौतम को किया सवाधान, जानें पूरा मामला