Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज ने दी कोरोना को मात, बेटे ने दी जानकारी

कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज ने दी कोरोना को मात, बेटे ने दी जानकारी

सत्यराज ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। सत्यराज के बेटे सिबी सत्यराज ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 11, 2022 18:33 IST
सत्यराज
Image Source : INSTAGRAM सत्यराज

Highlights

  • सत्यराज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं।
  • सत्यराज के बेटे सिबी सत्यराज ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

कोरोना का कहर इतना ज्यादा फैल रहा है कि हर घंटे सेलेब्रिटीज इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। ऐसे में एक राहत देने वाली खबर आई कि बाहुबली फेम कटप्पा यानी सत्यराज ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। सत्यराज के बेटे सिबी सत्यराज ने ट्विटर पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सत्यराज कोरोना की चपेट में आकर अस्पताल में दाखिल करवाए गए थे। इसके बाद दुनिया भर में उनके फैंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे थे और दुआए रंग लाईं।

सत्यराज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं। उनके बेटे सिबी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। 

सिबी ने लिखा - अप्पा को कल रात को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। वो अब बिलकुल ठीक हैं और कुछ दिन आराम करके फिर से काम शुरू कर देंगे। आप सब के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

इतना ही नहीं सिबी ने एक अन्य पोस्ट के जरिए फैंस को चेताया है कि सत्यराज फिलहाल किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है, अगर वो किसी प्लेटफॉर्म पर आते हैं तो उसका ब्लू टिक होगा। इसलिए फैंस किसी भी ऐसे अकाउंट को ब्लॉक कर दें जो सत्यराज का होने का दावा करता हो। 

सत्तर के दशक से साउथ सिनेमा के सिरमौर बने हुए सत्यराज साउथ में बहुत ही फेमस हैं। वो हिंदी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के पिता बनकर लोगों की नजर में भी आए थे। उनके कटप्पा के किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement