Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कारवां' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज 2' तक, हल्के-फुल्के इमोशन्स की रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती हैं ये 6 फिल्में

'कारवां' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज 2' तक, हल्के-फुल्के इमोशन्स की रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती हैं ये 6 फिल्में

बॉलीवुड में कई दमदार फिल्में बनीं है जो आपको अलग-अलग इमोशन्स में डूबने का मौका देती हैं। हाल के दौर में भी कुछ ऐसी फिल्में आईं जो हर किसी का दिल जीत लीं। हल्के-फुल्के इसोशन्स वाली ये फिल्में काफी गहराई वाले मुद्दों पर बात करती हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: August 07, 2024 23:48 IST
Karwaan to lust stories- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'कारवां' और 'लस्ट स्टोरीज 2'।

भारतीय सिनेमा में हर साल सौकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। हर फिल्म में एक अलग कहानी के साथ अलग इमोशन भी देखने को मिलता है। कोई आपको काफी उत्साहित करती हैं तो कुछ रुलाती और कुछ ऐसी भी होती हैं जो खूब हंसाती हैं, वहीं कई फिल्में ऐसी होती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर करती हैं, लेकिन इससे इतह आज हम उन फिल्मों की बात करेंगे जो हल्के-फुल्के इमोशन्स के साथ भी कुछ गहरी बातें कहने वाली कहानियां पेश करती हैं। हाल के दिनों में RSVP मूवीज ने ऐसी कई फिल्में बनाई हैं। इसमें 'कारवां' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज 2' तक 6 शानदार फिल्में शामिल हैं।

कारवां

इरफान खान और मिथिला पालकर अभिनीत 'कारवां' ने दुलकर सलमान को बॉलीवुड को बॉलीवुड में दमदार डेब्यू दिया। आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक आम रोड ट्रिप की कहानी से बिल्कुल अलग है। फिल्म की कहानी में कई मोड़ आते हैं जो अलग-अलग इमोशन्स पेश करते हैं। हंसी के पल देने वाली ये फिल्म कई रुलाने वाले पल भी दिखाती है। तीन बेमेल लोगों की ये कहानी अजब यात्रा से शुरू होती और अप्रत्याशित मोड़ लेती है।

सैम बहादुर

'सैम बहादुर' एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जिसमें विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सैम मानेकशॉ के एक युवा अधिकारी से लेकर एक सम्मानित सैन्य लीडर बनने तक के सफर को दिखाया गया है। ऐसे में विक्की कौशल की गहराई से की गई एक्टिंग की सभी द्वारा खूब तारीफ की गई है। ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ से क्लैश के बावजूद, ‘सैम बहादुर’ ने सभी पर एक मजबूत प्रभाव छोड़ा। इसकी दिलचस्प कहानी ने भारत के सैन्य इतिहास के अहम पलों और मानेकशॉ की व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों को पेश किया है। फिल्म दर्शकों के साथ अच्छी तरह जुड़ी, साथ ही दर्शकों को इसने प्रेरित भी किया है। 

उल्लोझुक्कु

'उल्लोझुक्कु' में उर्वशी और पार्वती थिरुवोथु लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो बाढ़ के दौरान अपने किसी प्रियजन को दफनाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में गहरे रहस्य और व्यक्तिगत समस्याओं को दिखाया गया है, सुशीन श्याम ने खूबसूरत संगीत दिया है। 'उल्लोझुक्कु' एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे इसकी ईमानदार और दिल को छू लेने वाली कहानी के लिए पसंद किया जाता है।

लस्ट स्टोरीज 2

'लस्ट स्टोरीज 2' मॉडर्न रिलेशनशिप्स के बारे में कहानियों का कलेक्शन है। इसमें बेहतरीन कास्ट हैं, जो प्यार और समाज के नियमों को समझने में मदद करते हैं। फिल्म को उसकी बोल्ड कहानी के लिए तारीफ मिली है और फैंस ने फिल्म की सोचने पर मजबूर करने वाले नजरिए, उलझे हुए इमोशंस और रिश्तों को बेहद पसंद किया है।

पिल 

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘पिल’ फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में मौजूद भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। यह उन मुखबिरों पर भी केंद्रित है, जो अनैतिक ड्रग के इस्तेमाल में शामिल दवा कंपनियों, बिचौलियों और डॉक्टरों के नेटवर्क का खुलासा करते हैं। रितेश देशमुख की दमदार एक्टिंग और शो की रोमांचक कहानी को अच्छा रिव्यू मिला। दर्शकों को यह पसंद आया कि इसमें सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार को किस तरह से दिखाया गया है।

काकुड़ा

‘काकुड़ा’ रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। इसमें हास्य और रहस्य का मेल है। इसमें एक ग्रुप अलौकिक घटनाओं को मज़ेदार तरीके से स्क्रीन पर पेश करता है। कहानी में डर और हंसी का मेल बेहद खूबसूरती से नजर आता है।

छत्रीवाली 

रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘छतरीवाली’ यौन शिक्षा के बारे में दिलचस्प तरीके से बात करने वाली फिल्म है। दर्शकों को यह फिल्म अपने स्मार्ट एप्रोच और खास संदेशों के साथ हंसाने वाली बातों की वजह से बहुत पसंद आई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement