Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन क्यों छीन रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्में? जानिए इस सवाल पर क्या था एक्टर का जवाब

कार्तिक आर्यन क्यों छीन रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्में? जानिए इस सवाल पर क्या था एक्टर का जवाब

कार्तिक आर्यन का आज जन्मदिन है, इन दिनों वह सारा अली खान के एक बयान के कारण चर्चा में है। इस मौके पर हम कार्तिक का अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल को लेकर बयान आपको बताने आए हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 22, 2023 6:00 IST, Updated : Nov 22, 2023 6:00 IST
Kartik Aryan Birthday
Image Source : X Kartik Aryan Birthday

नई दिल्लीः बॉलीवुड के 'रूह बाबा' यानी कार्तिक आर्यन आज इंडस्ट्री के सबसे दमदार स्टार्स में शुमार हैं। कार्तिक जितना अपनी फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते हैं उतने ही वह कई बार विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं। आज कार्तिक आर्यन का जन्मदिन है, इस मौके पर हम आपको कार्तिक के आपकी अदालत में दिए गए कुछ सवालों के चौंकाने वाले जवाब लेकर आए हैं। जब इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ व चेयरमैन रजत शर्मा ने उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे, जिन्हें लेकर कार्तिक के फैंस हमेशा  उत्सुक रहते हैं।   

क्यों छीन रहे अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल 

रजत शर्मा ने कार्तिक आर्यन से पूछा, "आप सुपर स्टार अक्षय कुमार के पीछे क्यों पड़े हैं और उनकी फिल्में 'हेरा फेरी' और 'हाउसफुल' के सीक्वल करना चाहते हैं?" जवाब में कार्तिक आर्यन ने कहा, "मैं लेना नहीं चाहता सर, मुझे कई बार फिल्म ऑफ़र की जाती है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स को लगता है कि इसके कंधों पर सीक्वल को रखा जा सकता है। उनको पता है कि मैं कितना प्रोफ़ेशनल हूं, मैं कितनी क्रिएटिविटी से उसमें इन्वॉल्व होऊंगा। ऐसा नहीं है कि सारी सीक्वल चलती हैं। सीक्वल में बहुत ज़्यादा दबाव होता है। लेकिन पता नहीं क्या चीज़ है जिसकी वजह से..हो सकता है उन्होंने (प्रोड्यूसर्स) मेरा काम देखा है। उनको पता है कि शायद मैं उसमें ढल जाऊंगा चाहे वो कोई भी जॉनर हो, रोमांस हो, हॉरर हो या कॉमेडी हो।"

करण जौहर से विवाद पर क्या बोले थे कार्तिक

रजत शर्मा ने 'शहजादा' कार्तिक आर्यन से पूछा कि आप ने क्या पैसों की वजह से करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' छोड़ी थी? इस पर कार्तिक ने कहा कि मैं कभी किसी फिल्म को पैसों के लिए नहीं छोड़ता हूं। मुझे मम्मी ने बोला है। बड़े और छोटों में कुछ तकरार होती है तो छोटों को नहीं बोला चाहिए और मैं वही फॉलो करता हूं। 

बता दें कार्तिक फिल्म 'दोस्ताना 2' को साइन करने को लेकर नहीं बल्कि बीच में ही फिल्म से बाहर जाने को लेकर चर्चा में थे। कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' में काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें बीच में ये प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ेंः 'कांतारा 2' का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी! शूटिंग और फिल्म की कहानी को लेकर आया ये अपडेट

राजकुमार हिरानी ने 'पीके', '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों से बनाया 100% ट्रैक रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में ये खास बातें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement