Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन ने #AskKartik सेशन में सुनाई टूटे दिल की दास्तान, जानकर आपको भी होगी हैरानी

कार्तिक आर्यन ने #AskKartik सेशन में सुनाई टूटे दिल की दास्तान, जानकर आपको भी होगी हैरानी

#AskKartik के दौरान जब कार्तिक आर्यन से उनकी शादी को लेकर सवाल करने पर उन्होंने जो जवाब दिया वह वायरल हो गया है। सेशन के दौरान एक्टर ने कई मजेदार सवालों का जवाब दिया।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jun 17, 2023 19:30 IST, Updated : Jun 17, 2023 19:30 IST
Kartik Aaryan
Image Source : INSTAGRAM Kartik Aaryan

Kartik Aaryan On his Marriage: बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म इस महीने के आखिर में रिलीज होगी। लेकिन लोगों के बीच एक्टर की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। ऐसे में कार्तिक ने #AskKartik सेशन होस्ट किया, जिसमें उन्होंने ऐसे सवालों के जवाब दिए जिन्हें पढ़कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। 

तगड़ी है कार्तिक की फैन फॉलोइंग 

कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जिसकी वजह यह भी है कि वह अपने फैंस से डायरेक्ट कनेक्शन बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहते हैं, उन्होंने हाल में #AskKartik सेशन होस्ट कर अपने चाहने वालों के साथ मजेदार बातचीत की। इस बीच कार्तिक अपनी शादी और लव लाइफ से जुड़े सवालों का भी दिलचस्प तरीके से रिप्लाई करते नजर आए। 

 

कार्तिक लव मैरिज करेंगे या अरेंज मैरिज?

फैंस एक बार फिर कार्तिक को उनके रोमांटिक हीरो वाले रोल में देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में इस सेशन में सुपरस्टार से पूछे जानें वाले सवाल भी रोमांस और शादी से संबंधित ही रहे। इस #AskKartik सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, "आप अरेंज मैरिज करेंगे या लव मैरिज? माला आंटी के पास रिश्ते तो बहुत आते होंगे LOL #AskKartik"। इसके जवाब में कार्तिक आर्यन ने कहा,  "प्यार से अरेंज हुई शादी!!! रिश्ते तो आते हैं.. डेली #AskKartik"

कब कर रहे हैं शादी? 

इसके बाद कार्तिक के एक और फैन ने पूछा- "@TheAaryanKartik आप कब शादी कर रहें हो? #AskKartik" जिसके जवाब में उन्होंने कहा- "घोड़ी वेन्यू मेन्यू सब रेडी है पर दुल्हन तो मिल जाए।" वहीं एक और यूजर ने कार्तिक से उनके ट्रू लव के बारे में पूछा, ये लिखते हुए कि "बस एक बात पूछना चाहता हूं क्या आपको अभी तक सच्चा प्यार मिला है?" इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, "मैंने सोचा था कि मुझे मिलेगा, लेकिन मैं प्यार में बदकिस्मत हूं।"

आपको बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Aamir Khan और भाई फैजल लगे एक-दूसरे के गले, पहले लगाए थे कई गंभीर आरोप

Adipurush के पॉजिटिव रिव्यू लगाने के लिए पैसे बांट रहे मेकर्स! ट्विटर पर वायरल हुआ ये स्क्रीनशॉट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement