Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार की नजरों के सामने से इस एक्टर ने चुराई सुपरहिट फिल्म, बन गया सुपरस्टार, दोहरा रहा था हरकत, लेकिन...

अक्षय कुमार की नजरों के सामने से इस एक्टर ने चुराई सुपरहिट फिल्म, बन गया सुपरस्टार, दोहरा रहा था हरकत, लेकिन...

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को दो फिल्मों में रिप्लेस किया गया था। ऐसा करने वाला एक्टर एक न्यूकमर था। दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुईं और देखते ही देखते ये एक्टर एक सफल अभिनेता बन गया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 24, 2025 11:32 IST, Updated : Feb 24, 2025 11:33 IST
Kartik Aaryan, Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM इस एक्टर ने किया अक्षय को रिप्लेस।

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते तीस सालों से लोगों का मनोरंज कर रहे हैं। उन्होंने हर जोनर की फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार ने अपने एक्शन से लोगों को उत्साहित किया तो कॉमेडी से खूब हंसाया भी है। हर साल 4-5 फिल्में करने वाले एक्टर अपने हाथ से किसी भी फिल्म का ऑफर जाने नहीं देते, लेकिन बीते सालों वो काम में इतना बिजी रहे कि उनके हाथ से कई ऐसे ऑफर निकल गए जिसका उन्हें भी पछतावा रहा। 'वेलकम 2' और 'नमस्ते इंग्लैंड' उनको पहले ऑफर हुई थी, लेकिन काफी दिनों तक दोनों ही फिल्में उनके व्यस्त शेड्यूल के चलते टलती रहीं और फिर दोनों से उन्हें चलता कर दिया गया। 'वेलकम 2' में जहां उनकी जगह जॉन अब्राहम ने ले ली वहीं 'नमस्ते इंग्लैंड' में अर्जुन कपूर को कास्ट किया गया। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। 

इस फिल्म से निकाले गए थे अक्षय कुमार

इन फिल्मों को देखने वालों ने यही कहा कि इसमें अक्षय कुमार की कमी खल रही है। इन फिल्मों के पहले पार्ट में अक्षय वाला किरदार दूसरे पार्ट के किरदारों पर भारी रहा। इसके बाद एक और फिल्म अक्षय कुमार के हाथ से निकली। ये फिल्म थी 'भूल भुलैया 2'। अक्षय को कास्ट करने के बाद उन्हें कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया। फिल्म कोविड लॉकडाउन के बाद पहली सफल फिल्म साबित हुई। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी। इस फिल्म में झट से बजट पार कर लिया और कमाई के नए आयाम सेट किए। इतना ही नहीं इस फिल्म की सफलता ने कार्तिक आर्यन की चांदी कर दी। उन्हें झट से इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी मिल गया। 'भूल भुलैया 3' भी बॉक्स ऑफिस हिट रही। इस फिल्म से बाहर होने का अक्षय को पछतावा रहा और उन्होंने काफी वक्त बाद अपना दर्द जाहिर किया।

अक्षय का छलका था दर्द

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दर्शकों में बैठे एक प्रशंसक ने अक्षय कुमार से पूछा था कि वह 'भूल भुलैया 2' और 3 का हिस्सा क्यों नहीं थे। शख्स ने ये भी कहा कि उनके न होने के चलते उसने आज तक ये दोनों ही फिल्में नहीं देखीं। इस पर अक्षय ने जवाब दिया, 'बेटा, मुझे निकाल दिया था। बस इतना ही।' ये कहकर अक्षय खामोश हो गए। फिलहाल 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' भले ही सफल रहीं, लेकिन अक्षय कुमार की कमी इन फिल्मों में भी दर्शकों को खली। इसी बीच खबरें सामने आईं कि अक्षय कुमार को 'हेरा फेरी 3' से भी कार्तिक आर्यन  ने रिप्लेस कर दिया है। ये दावे सच निकले, लेकिन बाद में मेकर्स को अपनी गलती समझ आ गई और फिर कार्तित आर्यन को हटाकर अक्षय कुमार को वापस लिया गया और इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि 'हेरा फेरी' स्टार परेश रावल ने किया है। 

परेश रावल ने बताई सच्चाई

'हेरा फेरी 3' के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने पुष्टि की कि कार्तिक आर्यन को पहले फिल्म के लिए साइन किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार का किरदार राजू निभाने जा रहे थे तो परेश ने स्पष्ट किया, 'उस समय कहानी अलग थी। इसको राजू समझ के पकड़ के लेके आए थे, पर ये अलग ही किरदार था। यह मैं जानता हूं क्योंकि मैंने भी पूरी कहानी नहीं सुनी थी।' उन्होंने आगे कहा कि अब कार्तिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि कहानी पूरी तरह बदल गई है।

इन फिल्मों में दिखेगी अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी

बता दें, साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में थे। इसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। अब प्रियदर्शन ही 'हेरा फेरी 3' लेकर आ रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्म 'भूत बंगला' भी रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और तब्बू के साथ परेश रावल स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार और परेश रावल 'वेलकम टू द जंगल' में भी साथ नजर आने के लिए तैयार हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement