Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग, कियारा आडवाणी संग बनी है जोड़ी, फैंस हुए बेहद एक्साइटेड

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग, कियारा आडवाणी संग बनी है जोड़ी, फैंस हुए बेहद एक्साइटेड

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग की शुरू

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 03, 2022 16:32 IST, Updated : Sep 03, 2022 16:34 IST
Kartik Aaryan
Image Source : INSTAGRAM Kartik Aaryan

Highlights

  • कार्तिक आर्यन ने ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू की
  • इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नज़र आएंगी
  • कियारा संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Kartik Aaryan: बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। इस साल उनकी फिल्म फिल्म भूल भुलैया 2 ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। जिसके बाद वो रातों-रात एक बड़े स्टार बनकर उभरे। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी। 

‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग हुई शुरू

कार्तिक आर्यन ने ‘सत्य प्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) की शूटिंग शुरू कर दी हैं। एक्टर ने अपने ट्विटर और इंस्टग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘शुभारम्भ और गणपति बप्पा मोरया’ लिखा। इसी के साथ उन्होंने हैशटैग लगाकर फिल्म का नाम #SatyaPremKiKatha भी लिखा।

कियारा के साथ शेयर की रोमेंटिक  तस्वीर 

इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ एक बहुत ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कियारा सफ़ेद कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं, वहीं कार्तिक मरून कलर के शर्ट में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ‘’सत्तू और कथा। लवस्टोरी बिगिन्स फ्रॉम टुडे’’

Nora Fatehi questioned: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही से हुई पूछताछ, पूछे गए 50 से ज्यादा सवाल

 

फैंस हुए एक्साइटेड

कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए इन दोनों तस्वीरों को देखकर उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो इनकी फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि इनकी जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना बेहद मज़ेदार होगा। 

आपको बता दें, इस फिल्म को समीर विध्वंस डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘सत्य प्रेम की कथा’ फिल्म 29 जून, 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टाइटल सत्यनारायण की कथा रखा जा रहा था लेकिन विवाद बढ़ने पर फिल्म का नाम बदलना पड़ा। 

Nusrat Jahan ने बिकिनी पहन दिए समंदर किनारे पोज, गजब ढा रही हर एक अदा

Anushka Sharma और Virat Kohli ने खरीदा इतना बड़ा फार्महाउस, कीमत सुनकर उड़ेंगे होश

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement