Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kartik Aaryan को मिला अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, एक्टर ने साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के साथ मिलाया हाथ

Kartik Aaryan को मिला अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, एक्टर ने साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के साथ मिलाया हाथ

कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कार्तिक ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद एक बड़ी फिल्म साइन की है।

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Published : Jul 18, 2022 12:08 IST, Updated : Jul 18, 2022 12:08 IST
Kartik Aaryan
Image Source : TWITTER - NADIADWALA GRANDSON Kartik Aaryan

Highlights

  • कार्तिक आर्यन के हाथ लगा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
  • साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की फिल्म में नज़र आएंगे एक्टर

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने सभी का दिल जीता। फैंस के दिल के साथ-साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। ऑडियंस के बीच फिल्म का क्रेज पांचवे हफ्ते तक भी देखा गया। इसी बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। 

लेकिन कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कार्तिक ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद एक बड़ी फिल्म साइन की है। बॉलीवुड के जाने माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिर से एक रोमांचक कास्टिंग की है, दरअसल उन्होंने देश के दिल की धड़कन, कार्तिक आर्यन को बतौर लीड एक्टर लेते हुए अपनी बिग फिल्म पर काम करन शुरू कर दिया है। बता दें कि इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को कबीर खान डायरेक्ट करेंगे। 

बता दें साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की ऑफिशल जानकारी भी दी गई है। पोस्ट के साथ कार्तिक आर्यन की इस बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है। कार्तिर आर्यन के लिए ये किसी बड़ी अटीवमेंट से कम नहीं है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस बिग बजट वाली फिल्म में कार्तिक आर्यन का अवतार सबसे हटकर होगा। फिल्म की कहानी रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी। अब तक एक्टर का ये अवतार किसी ने नहीं देखा होगा। फिलहाल फिल्म की डिटेल्स को रिवील नहीं किया गया है। कार्तिक आर्यन, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला के काम को देखना फैंस के लिए काफी मज़ेदार साबित होने वाला है। 

ये भी पढ़िए -

Sushmita Sen: चारु असोपा ने अपनी ननद सुष्मिता सेन का दिया साथ, बिना नाम लिए कह दी ये बड़ी बात

सुष्मिता सेन ने 'गोल्ड डिगर' कहने वालों की बोलती की बंद, पोस्ट के जरिए दिया हेटर्स को करारा जवाब

Priyanka Chopra Birthday: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका चोपड़ा, कमाई के मामले में पति से भी हैं आगे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement