Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली भारत की पहली McLaren GT, एक्टर ने कर दी एक और बड़ी डिमांड

कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली भारत की पहली McLaren GT, एक्टर ने कर दी एक और बड़ी डिमांड

कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया' ब्लॉकबस्टर होने पर भूषण कुमार ने शानदार स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 24, 2022 20:14 IST
कार्तिक आर्यन को...
Image Source : KARTIK AARYAN/INSTAGRAM कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली शानदार स्पोर्ट्स कार

भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन को भारत की पहली मैकलारेन जीटी एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट में मिली है, एक्टर ने अपनी शानदार सवारी की तस्वीरें साझा की हैं और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीरों में कार्तिक अपनी ऑरेंज राइड के सामने खड़े हैंडसम लग रहे हैं। कैप्शन में, उन्होंने कड़ी मेहनत की सफलता के बारे में बात की और भूषण कुमार द्वारा उनके लिए एक निजी जेट गिफ्ट करने को लेकर मजाक भी किया।

कार्तिक ने लिखा, "चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई, मेहनत का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था। इंडियाज फर्स्ट मैकलारेन जीटी, अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर।'' कार्तिक ने आगे हैशटैग "आभार" लिखा।

यहां देखें कार्तिक आर्यन की पोस्ट

कार्तिक आर्यन ने भूलभुलैया 2 में निभाया है रुहान का रोल

भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा उर्फ रुहान की भूमिका निभाई थी। इसमें कियारा आडवाणी और तब्बू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म पांच हफ्तों में ₹184.32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म 2007 की अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है, जिसमें विद्या बालन और अमीषा पटेल भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं। दूसरी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था।

kartik aaryan

Image Source : KARTIK AARYAN/INSTAGRAM
कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली भारत की पहली McLaren GT

कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म

कार्तिक अगली बार शहजादा में कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें-  

Jug Jugg Jeeyo Movie review: Varun Dhawan की फिल्म को दर्शकों से मिल रहा है खूब सारा प्यार

Sidhu Moose Wala Song SYL: हत्या के 26 दिन बाद रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना, इमोशनल होकर फैंस बोले- 'लीजेंड कभी नहीं मरते' 

Rapper Raftaar Divorce: 6 साल बाद पत्नी कोमल बोहरा से अलग होने जा रहे हैं रैपर रफ्तार, डाली तलाक की अर्जी !

जाह्नवी कपूर का बोल्ड फोटोशूट देख भाई अर्जुन कपूर को हुई टेंशन, बोले 'शादी का समय आ गया'

Vikrant Rona trailer: साउथ से आ रही है एक और धमाकेदार फिल्म, डेविल बनकर मिस्ट्री सुलझाएंगे किच्चा सुदीप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement