Monday, October 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया हिट होने का फॉर्मूला

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया हिट होने का फॉर्मूला

कार्तिक आर्यन ने 'सिंघम अगेन' संग 'भूल भुलैया 3' के क्लैश पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी की खूब तारीफ भी की। साथ ही कार्तिक ने बताया कि आखिर दोनों फिल्मों के हिट होने का फॉर्मूला बहुत ही अलग है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Updated on: October 14, 2024 7:04 IST
Kartik Aaryan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन'

कार्तिक आर्यन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिप्ति डिमरी भी हैं। दिवाली पर रिलीज होने वाली हॉरर-कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' से मुकाबला करेगी। इस बीच, कार्तिक ने नया खुलासा करते हुए अनीस बज्मी और रोहित शेट्टी की फिल्मों के बारे में भी बात की है। साथ ही अजय देवगन और 'सिंघम अगेन' की पूरी स्टार कास्ट की तारीफ भी की है। दोनों फिल्मों के बीच होने वाले क्लैश से बॉक्स ऑफिस पर क्या असर पड़ेगा इस पर भी बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन ने बता की।

कार्तिक आर्यन ने बताया फिल्म हिट का फॉर्मूला

पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के बीच होने वाले टकराव के बारे में बात की है। जब एक्टर से सवाल किया गया कि 'भूल भुलैया 3' और' सिंघम अगेन' का क्लैश होगा तो क्या फिल्म हिट हो पाएगी। इस पर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि, 'दिवाली की अभी इतनी बड़ी छुट्टी है। मुझे लगता है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं और सिंघम अगेन का एक्शन जॉनर है, हमारा हॉरर-कॉमेडी जॉनर है। मुझे लगता है कि मैं एक फिल्म देखने वाले के तौर पर बात करूं तो यह हम सभी के लिए एक त्यौहार है कि हमारे पास 2 ऑप्शन आ रहे हैं, उस दिन जो बहुत रेयर हो रहा है आजकल हमारी इंडस्ट्री में। इसलिए दोनों फिल्में हिट हो सकती है।'

सिंघम अगेन संग क्लैश पर कार्तिक आर्यन का पहला रिएक्शन

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, 'हम अक्सर फिल्मों के रिलीज़ न होने के बारे में पढ़ते और देखते हैं। अब दिवाली पर दो ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे भी उनकी फिल्म पसंद आई है और मैं इसे देखने जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप भी हमारी फिल्म देखने आएंगे और दोनों ही फिल्मों के शानदार कलेक्शन करने वाली है और हिट होने की भी गुंजाइश है। मुझे नहीं लगता कि किसी फिल्म के बीच कोई क्लैश नहीं हैं। मैं रूह बाबा बनाम मंजुलिका पर ध्यान देना चाह रहा हूं। सिंघम अगेन में एक बड़ी फ्रेंचाइजी हैं, अजय सर, रोहित सर और फिल्म से जुड़े सभी लोगोों ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि जो क्लैश शब्द चालू हो गया है ये बहुत गलत है क्योंकि मुझे लगता है मैं भी उनका फैन हूं, मैं इतना बड़ा फैन हूं तो वो उस चीज के बारे में बात करना भी मुझे सही नहीं लगता। न ही सेम लाइन में लाना है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement