Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान पर हमले के बाद घबराई दिखीं करीना, वारदात के बाद सामने आया देर रात का पहला वीडियो

सैफ अली खान पर हमले के बाद घबराई दिखीं करीना, वारदात के बाद सामने आया देर रात का पहला वीडियो

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर तो नजर नहीं आए लेकिन हैरत में पड़ी करीना कपूर नजर आ रही हैं। ये वीडियो घटना के बाद का बताया जा रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 16, 2025 11:24 IST, Updated : Jan 16, 2025 11:40 IST
Kareena Kapoor
Image Source : INSTAGRAM घर से बाहर करीना कपूर।

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ है। एक्टर को गंभीर चोट आई हैं। उनका उपचार लीलावती अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि एक्टर पर चाकू से हमला किया गया है। चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर उन अटैक किया और कई वार करके उन्हें जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच ही घटना के बाद का पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सैफ अली खान तो नजर नहीं आ रहे लेकिन उनकी पत्नी करीना कपूर को साफ देखा जा सकता है। वो अपनी हाउस हेल्प के साथ दिख रही हैं। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। 

वीडियो में दिखीं करीना कपूर

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर पिंक टी-शर्ट और पैजामा पहने घर के बाहर अपनी मेड्स के साथ खड़ी दिख रही हैं। दो महिला और पुरुष उनके साथ वीडियो में दिख रहे हैं। एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में उन्हें इन लोगों से बातें करते देखा जा सकता है। इसके बाद वो चक्कर काटती दिखती हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो जाहिर कर रहा है कि वो काफी परेशान और घबराई हुई हैं। करीना की मेड भी इशारों-इशारों में कुछ बताती दिख रही हैं। 

यहां देखें वीडियो 

https://www.instagram.com/reel/DE38PhYT1X7/?utm_source=ig_web_copy_link&...

कैसे हुई वारदात

बता दें, अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे  में 2 बजे एक शख्स घुस आया। उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया और वह चीखने लगीं। जब अभिनेता सैफ अली खान आगे आए तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह घायल हो गए और उनकी हाउसकीपर भी घायल हो गईं। सैफ लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ का दौर शुरू कर दिया है। उनकी मेड से भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि अज्ञात शख्स की पहचान भी कर ली गई है।

बुरी तरह जख्मी हुए हैं एक्टर

बात करें एक्टर की हालत की तो अस्पताल प्रशासन ने इस पर अपडेट दी है। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। एएनआई पर आई रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की सर्जरी की जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement