Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब लाल सिंह चड्ढा हो गई फ्लॉप, टूट गए थे आमिर खान, इवेंट में मिलीं करीना कपूर से पूछा था ये सवाल

जब लाल सिंह चड्ढा हो गई फ्लॉप, टूट गए थे आमिर खान, इवेंट में मिलीं करीना कपूर से पूछा था ये सवाल

आमिर खान-करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ये आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, जिसके ना चलने पर आमिर काफी निराश हो गए थे। करीना ने हाल ही में फिल्म की फेलियर और इस पर आमिर खान की प्रतिक्रिया पर खुलकर बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 10, 2024 15:11 IST, Updated : Dec 10, 2024 15:11 IST
kareena kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 2022 में रिलीज हुई थी लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान जब भी किसी फिल्म को अपने हाथ में लेते हैं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ भी था, जो आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना के दौरान हुई थी और 2022 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर और करीना के काम की तारीफ तो खूब हुई, लेकिन फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई। ये हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी, जिससे आमिर को काफी उम्मीदें थीं। अब हाल ही में करीना कपूर ने बताया कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर आमिर खान की क्या प्रतिक्रिया थी और उन्होंने इसे लेकर उनसे क्या कहा था।

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर निराश हो गए थे आमिर खान

करीना कपूर ने हाल ही में शबाना आजमी, विक्की कौशल, राजकुमार राव और एना बेन के साथ हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया द्वारा ऑर्गनाइज राउंडटेबल में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने बताया कि लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने आमिर खान को निराश कर दिया था। होस्ट ने जब करीना से लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की तो करीना ने कहा कि उन्हें गर्व है कि अद्वेत चंदन और आमिर ने ये फिल्म बनाई और इसे 'खूबसूरत और ईमानदार' बताया। इसी के साथ करीना ने ये भी माना कि फिल्म फ्लॉप होने से आमिर टूट गए थे।

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर से मिलीं करीना

इसी दौरान करीना ने उस मीटिंग को भी याद किया, जब आमिर ने उनसे लाल सिंह चड्ढा की असफलता को लेकर बात की थी। करीना एक इवेंट के दौरान आमिर से मिलीं, जहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने उनसे कहा- 'पिक्चर नहीं चली यार अपनी, तू तो बात करेगी ना मुझसे?' करीना के अनुसार, भले ये फिल्म नहीं चली, लेकिन इसमें काम करने और अपने रोल को लेकर वह काफी गर्व महसूस करती हैं।

पूरे दिल से बनाई थी लाल सिंह चड्ढा- करीना

जब शबाना आजमी ने उनसे इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा, तो करीना ने फिल्म में अपने किरदार रूपा के बारे में बात की और बताया कि कैसे अद्वैत चंदन ने बेहद खूबसूरती से इस किरदार को लिखा गया, जिससे उन्हें भूमिका में गहराई से उतरने का मौका मिला। कॉमर्शियल ब्लॉकबस्टर के विपरीत, लाल सिंह चड्ढा को "पूरे दिल से" बनाया गया था, उन्होंने बताया, "हर किसी ने इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, और हमने नहीं सोचा था कि यह 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। यह कहानी की ईमानदारी के बारे में थी।"

लाल सिंह चड्ढा के दौरान प्रेग्नेंट थीं करीना

करीना ने इस दौरान यह फिल्म के निर्माण के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने का एक किस्सा भी साझा किया। अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने आमिर को यह खबर बताई तब तक वे लाल सिंह चड्ढा की 60 प्रतिशत शूटिंग कर चुके थे। करीना को सैफ अली खान ने ये खबर आमिर से शेयर करने को मोटिवेट किया था। ऐसे में जब बेबो ने आमिर को ये न्यूज बताई तो उनके रिएक्शन से बेहद खुश हो गईं। आमिर ने करीना से कहा- “मैं तुम्हारे लिए खुश हूं। हम तुम्हारा इंतजार करेंगे और हम साथ मिलकर फिल्म पूरी करेंगे।" करीना कहती हैं- "इससे मुझे एहसास हुआ कि ऐसे लोग हैं जो वास्तव में आपको और आपके फैसलों को महत्व देते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement