Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक Photo, एक्ट्रेस के बर्थडे पर लिखा स्पेशल पोस्ट

करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक Photo, एक्ट्रेस के बर्थडे पर लिखा स्पेशल पोस्ट

'जिस्म' और 'राज' जैसी हिट फिल्में दे चुकीं Bipasha Basu आखिरी बार फिल्म 'अलोन' में करण सिंह ग्रोवर संग नजर आई थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई थी।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 07, 2023 10:33 IST, Updated : Jan 07, 2023 10:33 IST
bipasha basu
Image Source : INSTAGRAM/IAMKSGOFFICIAL bipasha basu birthday

बॉलीवुड में एक समय पर बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुकीं बिपाशा बसु आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर Bipasha Basu को उनके पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने बेहद खास अंदाज में विश किया है। बिपाशा और करण इन दिनों पेरेंटहुड इंजॉय कर रहे हैं। बीते साल 12 नवंबर को बिपाशा ने अपनी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है। देवी के जन्म के बाद बिपाशा बसु का ये पहला बर्थडे है तो इसे और स्पेशल बनाने के लिए Karan Singh Grover ने बिपाशा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है।

यह भी पढ़ें: अनुज को रिझाने में लगी है Anupamaa, काव्या पर चढ़ा मॉडलिंग का खुमार और तोषू देगा घर वालों को शॉकिंग सरप्राइज

Karan Singh Grover ने बिपाशा को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मेरे प्यार को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो, आपके जीवन हर पल खुशियों से भरा रहे और हमेशा प्रकाश की तरह आप चमकती रहें। आपके सारे सपने सच हों, ये साल का सबसे अच्छा दिन है। मैं आपको बोलने से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं। हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय लव बेबी स्वीटी, तुम मेरे लिए सब कुछ हो।' इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में बिपाशा और करण एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। पति करण का ये प्यार भरा पोस्ट देखकर कमेंट करते हुए बिपाशा ने लिखा, 'आप मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार हैं और अब हमारी बच्ची देवी... मुझे इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद।' 

Birthday Special: 'तुमको हम याद रखेंगे गुरु, आई लाइक आर्टिस्‍ट', आंखों से एक्टिंग करने वाले इरफान खान के 10 दमदार डायलॉग्स

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु फैंस के दिलों पर राज करती हैं। 7 जनवरी, 1979 को दिल्ली में एक बंगाली परिवार में जन्मीं बिपाशा बसु ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'अजनबी' में बिपाशा बसु अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए बिपाशा को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर के प्यार की शुरुआत फिल्म 'अलोन' की शूटिंग के दौरान हुई थी और कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी रचाई थी।

रणवीर सिंह ने चोरी छिपे बनाया दीपिका पादुकोण का VIDEO, एक्ट्रेस ने शेयर कर लिखा खास मैसेज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement