Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'करण जौहर ने नहीं निकाला', विवादों में आने के बाद 'स्त्री 2' एक्टर अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई

'करण जौहर ने नहीं निकाला', विवादों में आने के बाद 'स्त्री 2' एक्टर अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई

अभिनेता-कास्टिंग निर्देशक अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, जो 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई हैं। फिल्मों के अलावा एक्टर धर्मा प्रोडक्शन को लेकर दिए बयान के चलते भी सुर्खियों में आ गए हैं। अब उन्होंने इस पर सफाई भी दी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: August 19, 2024 18:56 IST
Karan Johar, Abhishek Banerjee- India TV Hindi
Image Source : DESIGN PHOTO अभिषेक बनर्जी और करण जौहर।

सिनेमाघरों में अपनी दो रिलीज ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ की सफलता का आनंत ले रहे अभिनेता-कास्टिंग निर्देशक अभिषेक बनर्जी अचानक ही विवादों में आ गए। उनके एक बयान के चलते करण जौहर को ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं अभिषेक बनर्जी के बयान को गलत तरीके से लिया गया और इसी के चलते करण जौहर पर निशाना साधा गया। पूरे विवाद को देखने हुए अभिषेक बनर्जी ने एक बयान जारी किया है और उन्होंने सफाई दी है। पूरा मामला क्या है जिसके चलते ये अभिषेक विवादों में आए ये आपको बताते हैं। 

अभिषेक ने दी सफाई

हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने उनके और उनके सहयोगी अनमोल आहूजा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए थे, क्योंकि वे ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ की कास्टिंग के दौरान करण मल्होत्रा ​​के विजन के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए थे। अभिनेता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन और एक्स पर पोस्ट साझा करके स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। उन्होंने लिखा, 'इस हफ्ते मुझे दो रिलीज और एक विवाद का सामना करना पड़ा। मैं ‘अग्निपथ’ की कास्टिंग प्रक्रिया के दौरान धर्मा प्रोडक्शन द्वारा मेरी कंपनी कास्टिंग बे को कथित तौर पर निकालने के बारे में बहुत सारी रिपोर्ट पढ़ और सुन रहा हूं। दुर्भाग्य से इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।' 

क्या थी प्रोजेक्ट से निकाले जाने की वजह

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया, क्योंकि वे 'अग्निपथ' के लिए निर्देशक करण मल्होत्रा ​​के विजन के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस बात पर भी जोर दिया कि अनमोल और मैं उस समय लगभग 20 से 23 साल के थे। हमें किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म के लिए कास्टिंग का कोई अनुभव नहीं था, जिसकी वजह से शायद हमने प्रोजेक्ट के लिए मल्होत्रा ​​की जरूरतों को गलत तरीके से समझा। मैंने धर्मा प्रोडक्शंस पर कोई आरोप नहीं लगाया है या किसी गलत काम का सुझाव नहीं दिया है। वास्तव में मैं धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर का बहुत सम्मान करता हूं।'

यहां देखें पोस्ट

क्यों दिया था बयान

अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी निकाल दिए जाने के संबंध में करण जौहर का नाम नहीं लिया, फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में गलत दावा किया गया कि उन्होंने ही मुझे निकाला था। यह निर्णय वास्तव में करण की टीम द्वारा लिया गया था और अभिषेक और उनके सहयोगी ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यह स्‍टोरी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शेयर की है कि भले ही आप असफल हो जाएं या किसी बाधा का सामना करें, आप हमेशा वापस आ सकते हैं, जैसा कि हमने किया। हमने धर्मा के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिसमें 'ओके जानू', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'कलंक' और हाल ही में रिलीज हुई 'किल' और 'ग्यारह ग्यारह' शामिल हैं।' 'इसके अलावा, धर्मा ने मुझे 'अजीब दास्तां' में एक अभिनेता के रूप में भी कास्ट किया। धर्मा हमेशा मेरे और मेरी कंपनी कास्टिंग बे के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम महत्व देते हैं। साथ ही आपको बता दूं कि ये किसी हैंपर के लिए नहीं है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement