Highlights
- करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का ऐलान किया।
- इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आएंगे।
- करण ने यह भी बताया कि वह अगले साल एक एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बुधवार (25 मई) को अपने 50वें जन्मदिन पर घोषणा की कि वह एक एक्शन फिल्म बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीजिंग डेट का भी ऐलान किया। यह फिल्म अगले साल यानि 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक्साइटमेंट और रिफलेक्शन का एक नोट साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'मैं आज 50 साल का हो गया (एक संख्या जो दूर के नाइटमेयर की तरह लग रही थी), जबकि मुझे पता है कि यह जीवन का एक मध्य-बिंदु है, लेकिन मैं खुद को एक्साइटेड रखने वाले तरीकों से दूर नहीं कर सकता। कुछ लोग इसे मिड-लाइफ क्राइसिस कहते हैं, मैं इसे गर्व से सिर्फ 'बिना किसी माफी के जिंदगी जीना' कहता हूं।'
उन्होंने आगे लिखा- 'मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 27 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है और अब तक का सबसे अच्छा अनुभव पाकर खुद को धन्य महसूस करता हूं। कहानियां सुनाना, कंटेंट बनाना, और बेहतरीन कलाकारों को आंखों के सामने प्रदर्शन करते देखना।
ये साल एक बड़े सपने में होने के समान हैं, जिसने सारी नींद हराम कर दी। मैं पीठ पीछे बातें करने वालों, गुलदस्तों, प्रशंसा करने वाले लोगों, सार्वजनिक ट्रोल्स करने वालों का आभारी हूं। यह सब मेरे सीखने की अवस्था और आत्म-विकास का एक बड़ा हिस्सा रहा है।'
करण ने साझा किया कि एक पहलू यह है कि मेरा मानना है कि मैं एक फिल्म निर्माता होने के बारे में सबसे ज्यादा भावुक हूं। अतीत में मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के बीच लंबे अंतराल लिए हैं, लेकिन आज विशेष दिन पर मैं अपनी अगली निर्देशन की घोषणा करना चाहता हूं, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी और मैं अपनी एक्शन फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2023 में शुरू करूंगा।
इनपुट - आईएएनएस
ये भी पढ़ें -
54 साल की उम्र में दो बच्चों के बाद हंसल मेहता ने की अपनी पार्टनर से शादी, 17 साल का रिलेशन
Cannes 2022 पहुंची गुत्थी, सुनील ग्रोवर के पोस्ट पर हंसी नहीं रोक पाईं हिना और मौनी
Imlie Spoiler Alert: प्रेग्नेंट इमली को गिरा देगी ज्योति, क्या बच पाएगा बच्चा?