Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'आज ही बर्तन धोकर आया हूं', कपिल शर्मा ने सफाई से बोला झूठ, सुधा मूर्ति ने झटके में खोल दी पोल

'आज ही बर्तन धोकर आया हूं', कपिल शर्मा ने सफाई से बोला झूठ, सुधा मूर्ति ने झटके में खोल दी पोल

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में बीते रोज बिजनेसमैन जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल और इन्फोसिस के फाउंडर आर नारायण मूर्ति अपनी-अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे थे। यहां सुधा मूर्ति के सामने कपिल ने सफाई से झूठ बोला, जिसे सुधा मूर्ति ने झटके में पकड़ लिया।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 10, 2024 12:22 IST, Updated : Nov 10, 2024 12:22 IST
Kapil Sharma Show
Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा शो

नेटफ्लिक्स का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन चल रहा है। बीते रोज शनिवार को इस सीजन का 8वां एपिसोड रिलीज किया गया है। इस एपिसोड में जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल और इन्फोसिस के फाउंडर आर नारायण मूर्ति अपने-अपनी पत्नियों के साथ शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे। नारायण मूर्ति के साथ उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी शो में जमकर समां बांधा। शो के दौरान कपिल शर्मा ने दोनों बिजनेसमैन कपल्स का इंट्रो कराया और आगे दर्शकों को खूब हंसाया। इसी दौरान सुधा मूर्ति ने कहा कि पतियों को भी अपनी पत्नियों की हेल्प करानी चाहिए। पत्नी जब खाना बनाए तो उनके साथ काम करना चाहिए।

सफाई से बोले झूठ की खुल गई पोल

इस बात पर कपिल ने मजाकिया अंदाज में सफाई से झूठ बोल दिया जिसे सुधा मूर्ति ने झटके में पकड़ लिया और पूरी पोल खोल दी। कपिल भी अपने झूठ के पकड़े जाने पर मुस्कुराते हुए नीचे देखने लगे। दरअसल सुधा मूर्ति शो में बता रही थी कि पतियों को भी खाना बनाना आना चाहिए। इस बात पर कपिल ने मस्ती करते हुए कहा कि हां मैं भी आज सुबह बर्तन मांझकर आया हूं। कपिल के इस सफाई से बोले गए झूठ को सुधा मूर्ति ने झटके में पकड़ लिया। सुधा मूर्ति ने कपिल से कहा कि हाथ दिखाइये। कपिल ने जब हाथ दिखाए तो उनका झूठ पकड़ गया। सुधा मूर्ति ने कहा कि जो बर्तन धोता है उसके हाथ की लाइनें बता देती हैं। आपके हाथ बिल्कुल ठीक हैं। सुधा मूर्ति ने झटके में कपिल शर्मा की पोल खोल दी।

झूठ पकड़ते ही नीचे देखने लगे कपिल शर्मा

इसके बाद कपिल शर्मा भी अपने झूठ पकड़े जाने पर मुस्कुराते हुए नीचे देखने लगते हैं। बीते रोज यहां कपिल ने इन दोनों बिजनेसमैन कपल्स के साथ जमकर मस्ती की है। शो में जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल भी अपनी पत्नी जिया गोयल के साथ शो में पहुंचे थे। जय गोयल मैक्सिको मूल की रहने वाली हैं। दीपेंद्र ने यहां अपनी लवस्टोरी भी सुनाई। साथ ही सुधा मूर्ति ने भी अपनी लवस्टोरी और एनिवर्सरी के किस्से सुनाकर दर्शकों को खूब हंसाया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement