प्रशांत वर्मा की मच अवेटेड सीक्वल 'जय हनुमान' की घोषणा हाल में ही की गई थी, जिसके बाद से ही फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म 'हनुमान' की जबरदस्त सफलता ने अगले पार्ट को और भी खास बना दिया है। पहले भाग की बॉक्स ऑफिस सफलता ने मेकर्स को एक नई उम्मीद के साथ बांध दिया है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता था और अब इसका सीक्वल लोगों का दिल जीतने की तैयारी में है। ऐसे में अब सबकी निगाहें 'जय हनुमान' पर टिकी हुई हैं। 'जय हनुमान' सबसे पवित्र और प्रसिद्ध पौराणिक सुपरहीरो को पर्दे पर जीवित करने का वादा कर रही है। इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आ गया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी झलक देखने को मिल रही है। 'कांतारा' स्टार भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में भगवान राम की मूर्ति दिख रही है।
शानदार है ऋषभ शेट्टी का लुक
दिवाली से ठीक एक दिन पहले 'जय हनुमान' का पहला लुक सामने आया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान के रूप में गेरुआ कपड़ों में नजर आ रहे हैं। किसी महल में वो भगवान राम की मूर्ति को गले लगा रहे हैं। मेकर्स ने इस रोमांचक फर्स्ट लुक को एक खास कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है, 'वचनपालनं धर्मस्य मूलम्। त्रेतायुग का एक व्रत, जो कलियुग में अवश्य पूरा होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ऋषभ शेट्टी और सनसनीखेज निर्देशक प्रशांत वर्मा ने निष्ठा, साहस और भक्ति का एक महाकाव्य प्रस्तुत किया है। आइए इस दिवाली की शुरुआत पवित्र मंत्र 'जय हनुमान' से करें और इसे दुनिया भर में गूंजाएं।'
यहां देखें पोस्ट
नए सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत
ये फर्स्ट लुक पोस्टर एक नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का संकेत दे रहा है। ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स बनने का वादा करता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ है। नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'जय हनुमान' में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी एक नए तरीके के किरदार में पहली बार नजर आएंगे।