Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kantara 2 Confirmed: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' पर लगी मुहर, इस दिन होगी रिलीज

Kantara 2 Confirmed: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' पर लगी मुहर, इस दिन होगी रिलीज

'कांतारा' के बाद अब फैंस बेसब्री से 'कांतारा 2' का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ये खबर आई है कि अगले साल अप्रैल या मई तक वह इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jan 23, 2023 7:30 IST, Updated : Jan 23, 2023 7:30 IST
ians
Image Source : IANS Kantara 2

फिल्म 'कांतारा' को फैंस का खूब प्यार मिला। अब जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा 2' आने वाला है।  खबरों के अनुसार ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ेगी, लेकिन लोक कथा का विस्तार किया जाएगा। ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के हिंदी-डब वर्जन ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं और सिनेमाघरों में इसका सफल प्रदर्शन जारी है। होम्बले फिल्म्स के प्रोडेक्शन हाउस ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हिंदी में पारंपरिक लोककथाओं को दर्शाने वाली फिल्म 'कांतारा' ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। हम दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं।"

पीएम मोदी के बयान पर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, फैंस को लेकर कही ये बड़ी बात

कन्नड़ में 20 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी कांतारा सैंडलवुड स्मैश हिट बन गई। फिल्म निर्माता ने बाद में फिल्म को तेलुगू और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज किया। फिल्म ने सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। विजय किरागंदूर ने 'कांतारा 2' के बजट को लेकर कहा कि प्रीक्वल का बजट 'कांतारा' से ज्यादा होगा।अगले साल अप्रैल या मई तक 'कांतारा 2' रिलीज हो सकती है। 

Pathaan Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'पठान' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, RRR और Drishyam2 भी हुई पीछे

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म की स्टार कास्ट में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement