Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यूट्यूबर ने इंटरव्यू में पूछा अश्लील सवाल! कन्नड़ एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर ने इंटरव्यू में पूछा अश्लील सवाल! कन्नड़ एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

कन्नड़ एक्ट्रेस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मल्लेश्वरम थाने में शिकायत की गई है। यूट्यूबर की पहचान सुशान के रूप में हुई है।

Written By: IANS
Published : Apr 04, 2023 11:38 IST, Updated : Apr 04, 2023 11:38 IST
Kannada actress
Image Source : IANS Kannada actress

नई दिल्ली: बेंगलुरू में कन्नड़ एक्ट्रेस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मल्लेश्वरम थाने में शिकायत की गई है। यूट्यूबर की पहचान सुशान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने एक्ट्रेस का इंटरव्यू लेते हुए एक सवाल पूछा कि 'क्या वह अश्लील फिल्मों में एक्ट करेंगी', इस पर शिकायत दर्ज कराते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इंटरव्यू इस तरह के सवाल पूछने का लाइसेंस नहीं देता है।

पूछा था ये सवाल

उन्होंने कहा, सुशान ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अश्लील फिल्मों में काम करूंगी। मैंने काफी स्ट्रलर कर अपना करियर बनाया है। मैंने अब तक छोटे रोल्स किए है। 'पेंटागन' कन्नड़ फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इंटरव्यू का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी द्वारा उससे शर्मनाक सवाल पूछने के बाद, एक्ट्रेस कहती है कि 'वह ब्लू फिल्म स्टार नहीं है और वह ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे है?' वह यूट्यूबर को कॉमन सेंस का इस्तेमाल करने के लिए कहती है और पूछती है कि, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अश्लील फिल्में कौन बना रहा है?

Priyanka Chopra ने सालों बाद क्यों किया बॉलीवुड की राजनीति पर खुलासा? एक्ट्रेस ने बताई लंबी चुप्पी की वजह

एक्ट्रेस ने पुलिस पर भी उठाया था सवाल

एक्ट्रेस एक पॉपुलर टीवी सीरियल का हिस्सा है। 'पेंटागन' फिल्म के निमार्ताओं ने उनका एक गाना रिलीज किया है। एक्ट्रेस ने गाने में बोल्ड सीन किए हैं, जिसे लोगों का खूब अटेंशन मिल रहा है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि पुलिस घटना में कार्रवाई करने में विफल रही है। आरोपी यूट्यूबर ने उसे कॉल किया और अभद्र भाषा में बात की।

Vijay Verma ने खुल्लम खुल्ला कर दिया Tamannah Bhatia से प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement