बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को क्वीन ऐसे ही नहीं कहा जाता है। सोशल मीडिया पर आज कंगना का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी भविष्यवाणी सच होती है। दरअसल, एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं और उन्होंने आते ही सबसे पहले पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप का सस्पेंडेड ट्विटर अकाउंट भी एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से कंगना के फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंगना के ट्विटर पर वापसी की सिफारिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: Kriti Sanon-Varun Dhawan ने सिनेमा हॉल पर चढ़कर लगाए ठुमके, लोग बोले- मुजरा करना पड़ता है पब्लिक के लिए
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कुछ फैंस के पोस्ट शेयर किए है जो कि मजेदार हैं। इसके साथ ही कंगना ने एक पोस्ट में लिखा, 'मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती है। लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं वहीं कुछ श्राप बोलते हैं। कोई-कोई तो इसे जादू-टोना भी कहता है। हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को नकारते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरुरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक की स्टडी करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सकें।'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबीता जी' बनीं मुनमुन दत्ता 1 एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी मोटी रकम
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट बीते साल सस्पेंड कर दिया गया था। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हुई है जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि कंगना रनौत भी जल्द ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं। कंगना की इंस्टाग्राम स्टोरी से लगता है कि उन्हें भी ट्विटर वापसी का इंतजार है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में भी दिखाई देंगी।