एक ढाबे वाला का एक घिनौना वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। जबकि एक्टर सोनू सूद ने उस आदमी के थूकने की हरकत का बचाव किया है, जिसके बाद एक्टर को नेटिजन्स से प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस घटना की तुलना भगवान राम के शबरी के बेर खाने से भी की, जिसके बाद एक्ट्रेस और अब सांसद कगंना रनौत ने भी उनकी निंदा की है।
इस बयान की वजह से फंसे सोनू सूद
दरअसल, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ट्विटर पर एक यूजर ने अपने ग्राहकों के लिए रोटियां तैयार कर रहे एक लड़के का वीडियो शेयर किया, जिसमें आटे पर थूकने का फुटेज भी है। यूजर का वीडियो तब आया है, जब ये आदेश आया कि उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के कांवर यात्रा मार्ग पर भोजनालयों के मालिकों को अपनी दुकानों पर अपने नाम लिखने होंगे। इस पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया था। बाद में सोनू सूद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने लिखा, 'थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए, ताकि भाईचारा बरकरार रहे!' इसके बाद सोनू सूद ने इस यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि- 'हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई।बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।'
कगंना ने की सोनू सूद कि निंदा
अब सोनू सूद को थूक वाली रोटी का 'शबरी के बेर' से तुलना करना भारी पड़ गया है। लोग उनके इस बयान की खूब आलोचना कर रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने भी सोनू सूद को इस बयान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कड़े शब्दों में एक्टर के बयान की निंदा की है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘अब सोनू जी जल्द ही भगवान और धर्म को लेकर अपनी धारणाओं और अपने विचारों पर एक नई रामायण बनाएंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।’