बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो अब सांसद भी बन गई हैं वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने बेबाक बयान को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह भी उनका हालिया पोस्ट ही है, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं कंगना ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि ईसा मसीह को किस तरह दिखाया गया।
पेरिस ओलंपिक में इस बात पर फूटा कंगना का गुस्सा
ये तो आप सब जानते हैं कि एक्ट्रेस से सांसद बन चुकी कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती हैं। कंगना निडर होकर गर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कि पेरिस ओलंपिक को लेकर भी किया। जी हां, पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। विश्व खेल जगत के इस सबसे बड़े इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर है। जहां एक तरफ हर कोई पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की तारीफ कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की है।
'ईसाई धर्म का मजाक बनाया गया'-कंगना
दरअसल, हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि इसमें उन्हें क्या नहीं अच्छा लगा। कंगना ने सेरेमनी के तमाम इवेंट्स में से एक 'द लास्ट सपर' एक्ट के फोटो और वीडियो शेयर किए। उन्होंने एक बच्चे को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई। एक्ट्रेस ने लिखा, 'पेरिस ओलंपिक ने अपने हाइपर सेक्शुअलाइज्ड एक्ट द लास्ट सपर में बच्चे को शामिल किया। इतना ही नहीं, उन्होंने बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को दिखाया, जिस पर नीले रंग का पेंट है और वह जीजस है। इन्होंने ईसाई धर्म का मजाक बनाया है। वामपंथियों ने 2024 ओलंपिक को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है।'
कंगना ने ईसा मसीह के लुक पर जताई आपत्ति
कगंना ने वह फोटो भी शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति ब्लू रंग में रंगा दिखा रहा है।इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में बिना कपड़ों के इस व्यक्ति को ईसा मसीह दिखाया गया है।' इसके बाद कंगना ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें एक महिला अपने गर्दन को हाथ में पकड़े खड़ी है। इस फोटो के शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या इसी तरह फ्रांस ने ओलंपिक 2024 का स्वागत किया...और इस तरह के एक्ट्स का संदेश क्या है?? सैटन की दुनिया में आपका स्वागत है? क्या वह यही दिखाना चाहते हैं?'
कंगना ने सेक्सुअलिटी को लेकर कही ये बात
कंगना यही नहीं रुकी। उन्होंने इसके ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की कई तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए अपनी बात को इस नोट पर खत्म किया कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सब कुछ पर होमोसेक्शुअलिटी पर आधारित था। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं होमोसेक्शुअलिटी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ये बात मेरी सोच से परे है कि ओलंपिक सेक्शुअलिटी से कैसे जुड़ा हो सकता है? मानवीय उत्कृष्टता का दावा करने वाले सभी देशों के खेलों में भागीदारी पर सेक्सुअलिटी का कब्जा क्यों हो रहा है? सेक्सुअलिटी सिर्फ हमारे बेडरूम तक ही क्यों नहीं रह सकता? यह नेशनल आइडेंटिटी क्यों बनया जा रहा है?