अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत इस समय जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था और ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब थप्पड़ कांड वाला मामला जनता और बॉलीवुड स्टार्स के बीच चर्चा में बना हुआ है, जिसके बाद कई लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन दिए। कुछ ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया तो कुछ ने उनकी निंदा की। इन सब के बीच थप्पड़ कांड पर एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया है। नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए इस थप्पड़ कांड को सपोर्ट करने वालों की क्लास लगाई है।
कंगना रनौत ने थप्पड़कांड का सपोर्ट करने वालों की निंदा
गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद 8 जून को उन्होंने CISF महिला जवान को सपोर्ट कर रहे लोगों की आलोचना करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'हर बलात्कारी, हत्यारा या चोर अपराध करने के पहले सोचता नहीं है। कोई भी अपराध बिना किसी कारण के नहीं होता है, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है।'
कंगना रनौत का ट्वीट
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यदि आप अपराधियों का साथ देते हैं तो देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए आप अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। याद रखें कि यदि आप किसी के पर्सनल जोन में उनकी अनुमति के बिना घुसने वाले और उन पर हमला करने वाले का सपोर्ट करते हैं तो आप बलात्कार या हत्या करने वाले अपराधियों को भी सपोर्ट करेंगे। आपको किसी भी अपराधी का साथ देने से पहले गहराई से सोचना और देखना चाहिए, मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान करें नहीं तो आप आगे परेशान ही रहेंगे हमेशा, इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें, कृपया इन सबसे खुद को दूर रखें।'
विशाल ददलानी पर कंगना रनौत ने साधा निशाना
थप्पड़ कांड को सपोर्ट करते हुए विशाल ददलानी ने महिला जवान को नौकरी का ऑफर दिया है। अपनी इस बात के बाद अब विशाल ददलानी भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने सपोर्ट करने वालों की निंदा की है।