दिल्ली पुलिस इन दिनों Shraddha Walkar मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगी है। श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर Aaftab Poonawala ने उसकी हत्या कर, शव से 35 टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था। इस केस को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई। सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और जल्द से जल्द इस मामले में न्याय मांग रहे हैं। इस बीच श्रद्धा मर्डर केस में एक नई जानकारी सामने आई है, श्रद्धा ने 2020 में एक पत्र लिखा था जिसकी कॉपी वायरल हुई है। इस कॉपी को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह वह पत्र है जिसे श्रद्धा ने 2020 में मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को लिखा था। वह हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था। उसने लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था लेकिन उसने ना जाने कैसे उसका ब्रेनवॉश कर दिया और अपने साथ दिल्ली ले गया। वह कमजोर या भावनात्मक रूप से जरूरतमंद नहीं थी।वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था लेकिन बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जिसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और घाव भरने वाली होती है। महिला मां होती है, वो कभी कोई भेदभाव नहीं करती है। वह परियों के देश में विश्वास करती है और उसका माननाहै कि दुनिया को सही करने के लिए उसके प्यार की जरूरत है।'
कंगना ने आगे लिखा, 'वह कमजोर नहीं थी, वह सिर्फ एक लड़की थी जिसने सोचा था कि वह एक परी की कहानी में काले राक्षसों से लड़ रही है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि प्यार सभी की जीत है।' कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। श्रद्धा की हत्या करने का जुर्म कबूल कर चुके आफताब का आज पॉलिग्राफी टेस्ट होना है। पहले ये टेस्ट बुधवार को होना था लेकिन आफताब की तबीयत ठीक न होने के कारण ये टेस्ट एक दिन के लिए टालना पड़ा। श्रद्धा वॉलकर के 23 नवंबर 2020 को लिखे पत्र में लिखा था कि आफताब पूनावाला उनसे साथ बदसलूकी करता है और मारता है। इसके साथ ही श्रद्धा ने लिखा कि आफताब ने उसकी गला दबाकर जान लेने की कोशिश की थी।
Vikram Gokhale Health Update: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाजुक, बेटी ने कहा- अफवाह न फैलाएं