Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने किसानों द्वारा गाड़ी रोकने पर कही ये बात

कंगना रनौत ने किसानों द्वारा गाड़ी रोकने पर कही ये बात

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया, "मुझे यहां भीड़ ने घेर लिया है। वे मुझे गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2021 21:02 IST
कंगना रनौत ने शेयर की फोटो
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत 

Highlights

  • कंगना रनौत को आज चंडीगढ़ में रोक लिया गया था।
  • कंगना वहां काफी देर तक फंसी रहीं मगर बाद में वो वहां से निकल गईं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कार को पंजाब के कीरतपुर साहिब में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। कंगना रनौत ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और दिखाया कि भीड़ ने उनका रास्ता रोका है जो खुद को किसान बता रहे हैं। शुक्रवार को, कंगना रनौत चंडीगढ़ से गुजर रही थीं तब प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए उनकी कार को रोका।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया, "मुझे यहां भीड़ ने घेर लिया है। वे मुझे गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।"

कंगना रनौत ने कहा- "यह सार्वजनिक रूप से मॉब लिंचिंग है। अगर मेरे पास सुरक्षा नहीं है तो क्या होगा? यहां स्थिति अविश्वसनीय है। क्या मैं एक राजनेता हूं? यह व्यवहार क्या है?" 

अब कंगना रनौत ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- ''मुझसे किसी ने माफी की मांग नहीं की। मैं क्यों माफी मांगूगी, किसलिए? पंजाब के लिए सच्चे प्यार और कन्सर्न के लिए? नहीं मैं कभी नहीं करूंगी ये... भीड़ की महिलाओं के साथ पूरी  बातचीत मेरी स्टोरीज में है... सभी मीडिया प्लेटफॉर्म अफवाह मत फैलाई प्लीज... मैं हमेशा किसानों के सपोर्ट में रही हूं और इसलिए मैं किसान बिल के सपोर्ट में बोलती आई हूं और बोलती रहूंगी। जय हिंद।''

कंगना रनौत

Image Source : INSTAGRAM
कंगना रनौत

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement