Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'Emergancy' के लिए कंगना रनौत ने गिरवी रखी अपनी प्रॉपर्टी, अनुपम खेर बोले- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता

'Emergancy' के लिए कंगना रनौत ने गिरवी रखी अपनी प्रॉपर्टी, अनुपम खेर बोले- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता

कंगना रनौत के इस पोस्ट पर अनुपम खेर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रिय कंगना! तुम्हारे नोट ने मेरा दिल छू लिया है... मेरे दादा जी ने मेरे फिल्मों में आने से पहले तकलीफ के दिनों एक बार मुझे खत में लिखा था, 'भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता!'

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 21, 2023 13:55 IST, Updated : Jan 21, 2023 13:55 IST
kangana ranaut
Image Source : INSTAGRAM/KANGANARANAUT kangana ranaut

बॉलीवुड की बेबाक 'धाकड़' एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'Emergancy' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खास मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की जर्नी शेयर की है। इस लंबे-चौड़े पोस्ट में कंगना ने ये तक बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ी है। पोस्ट के साथ कंरना रनौत ने शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिख रही हैं। फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है।

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा से कहा, 'मेरा सपना है कि मेरी फिल्म 100 करोड़ नहीं, 1000 करोड़ कमाए'

Kangana Ranaut ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने आज एक अभिनेता के रूप में इमरजेंसी की शूटिंग पूरी की है.. मेरी जिंदगी का सबसे शानदार दौर अपने समापन की ओर है। ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से जिया है लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है.. मेरी प्रॉपर्टी गिरवी रखने से लेकर फिल्म की शूटिंग के फर्स्ट शेड्यूल में ही डेंगू हो जाने और कम प्लैटरेट्स में भी शूटिंग करने तक, मेरे कैरेक्टर को जज किया गया। मैं सोशल मीडिया पर हमेशा अपने जज्बातों को एक्सप्रेस करती रही हूं लेकिन मैंने इस बारे में कभी लोगों को नहीं बताया, क्योंकि मैं उन लोगों को अपने दर्द के बारे में कभी नहीं बताना चाहती थी जो मेरे दर्द को इंजॉय करते हैं।'

कंगना ने आगे लिखा, 'अगर आप योग्य हैं तो आपको परखा जाएगा और आपको टूटना नहीं है। अपने आप को तब तक थामे रहिए जब तक आप कर सकते हैं। यह मेरे लिए एक पुनर्जन्म है और मैं ऐसा जीवंत महसूस करती हूं जैसा पहले कभी नहीं था। मेरे लिए ऐसा करने के लिए मेरी जबरदस्त प्रतिभाशाली टीम को धन्यवाद।'

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में महिमा चौधरी ने पुपुल जयाकर का किरदार निभाया है, जो कि एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं। फिल्म में अनुपम खेर राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं।

'Farzi' कैरेक्टर में शाहिद कपूर छापेंगे नकली नोट, Video में दिखी 'आर्ट' की सच्चाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail