Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भारत-अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले के प्री मैच शो में पहुंची कंगना रनौत, एयरफोर्स यूनिफॉर्म में आईं नजर

भारत-अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले के प्री मैच शो में पहुंची कंगना रनौत, एयरफोर्स यूनिफॉर्म में आईं नजर

कंगना रनौट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन में लगी हुई हैं। तेजस के प्रमोशन के लिए कगंना वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान के प्री मैच शो में पहुंची हैं। इस दौरान कंगना रनौट एयरफोर्स यूनिफॉर्म में नजर आई, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Oct 11, 2023 20:39 IST, Updated : Oct 11, 2023 20:41 IST
Kangana ranaut
Image Source : DESIGN कंगना रनोट एयरफोर्स यूनिफॉर्म में आईं नजर

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत 'तेजस' में नजर आने वाली हैं। हाल में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर सामने आया था जिसमें कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट के शानदार लुक में दिखाई दीं। इस ट्रेलर में कंगना रनौत को देश के लिए लड़ते हुए देखा जा सकता है। कंगना इस ट्रेलर में भारतीय एयरफोर्स पायलट की वर्दी में एक सशक्त महिला के रूप में दिख रही हैं। कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया। वहीं फिल्म का ट्रेलर आने के बाद अब कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं।इस दौरान हाल ही में कंगना ने फिल्म का प्रमोशन करने भारत वर्सेज अफगानिस्तान के प्री-मैच में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया। 

'तेजस' के प्रमोशन के लिए कंगना ने पहना एयरफोर्स यूनिफॉर्म

जी हां, हाल में कंगना 'तेजस' को प्रमोट करने के लिए वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान प्री मैच शो में पहुंची है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लुक कैरी किया है ,जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना 'तेजस' फिल्म के लुक में नजर आ रही हैं। अदाकारा का ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया और अफगानिस्तान मैच से पहले प्री शो का है, जिसमें कंगना ने शिरकत की है। एयरफोर्स यूनिफॉर्म लुक में एक्ट्रेस बेहद दमदार लग रही थी ये कंगना के फिल्म प्रमोट करने के जज्बे को भी दर्शाता है। फिल्म रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को इस अवतार में देख हर किसी के लिए एक गर्व का पल था।

इस दिन रिलीज होगी तेजस 

बता दें कि फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत 'तेजस' के बाद जल्द ही 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं। 

 

मोदी भक्त कहे जाने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, दिया नेटिजंस को मुंहतोड़ जवाब

सिर से पांव तक चादर से ढके- हाथ में छड़ी पकड़े दिखे अमिताभ बच्चन, बर्थडे पर सामने आया बिग बी का धांसू अवतार

ऑस्कर्स लाइब्रेरी तक पहुंची 'द वैक्सीन वॉर', विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ने मचाया दुनिया में शोर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement