Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत की 'धाकड़' एक- दो नहीं 4 भाषाओं में होगी रिलीज

कंगना रनौत की 'धाकड़' एक- दो नहीं 4 भाषाओं में होगी रिलीज

'धाकड़' एक फीमेल लीड वाली हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, यह फिल्म एक भव्य बजट पर बनाई गई है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 28, 2022 19:51 IST
कंगना रनौत की 'धाकड़' 4 भाषाओं में रिलीज होगी
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत की 'धाकड़' 4 भाषाओं में रिलीज होगी

Highlights

  • 'धाकड़' 27 मई को रिलीज होगी।
  • 'थलाइवी' के बाद कंगना की यह दूसरी अखिल भारतीय फिल्म है।

मुंबई: कंगना रनौत-स्टारर 'धाकड़' चार भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। जयललिता के जीवन पर आधारित 'थलाइवी' के बाद कंगना की यह दूसरी अखिल भारतीय फिल्म है। कंगना कहती हैं कि फिल्म को एक निश्चित पैमाने पर बनाया जाना था। भारत ने कभी भी इस पैमाने की महिला एक्शन एंटरटेनर नहीं देखी है। कहानी जितनी सर्वोपरि होती है, उसे अधिकतम लोगों तक पहुंचना चाहिए और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि धाकड़ कई भाषाओं में रिलीज हो रही है।

"मैं एजेंट अग्नि की रिलीज का भी इंतजार नहीं कर सकती हूं। वह अपने रोष और शक्ति से सबका होश उड़ा देगी।"

'शमशेरा' में दिखेगी वाणी कपूर संग रणबीर कपूर की जोड़ी, एक्ट्रेस ने केमिस्ट्री पर क्या कहा जानिए

'धाकड़' एक महिला कलाकार के नेतृत्व वाली एक हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, यह फिल्म एक भव्य बजट पर बनाई गई है। अपील के मामले में, यह फिल्म देश की पहली बड़े पैमाने की बहुभाषी परियोजना है, जिसे किसी महिला सुपरस्टार द्वारा सुर्खियों में रखा गया है। कंगना के नेतृत्व वाली इस एक्शन फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी के साथ-साथ पावर पैक्ड कलाकारों की टुकड़ी है।

निर्माता दीपक मुकुट कहते हैं कि हमें एक महिला सुपरस्टार मिली, जिसने एक नया मानदंड बनाया। 'थलाइवी' की सफलता के बाद, कंगना दक्षिण बाजार के की एक बड़ी पसंदीदा कलाकार बन चुकी है। हम फिल्म को कई क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज करेंगे।

PHOTOS: शादी के बाद विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर का बदला लुक

'धाकड़' रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित और हुनर मुकुट द्वारा सह-निर्मित है।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मक्लई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत 'धाकड़' 27 मई को रिलीज होगी।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement