Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kangana Ranaut ने 'वूमनाइजर सुपरस्टार' की खोली पोल, बोलीं- 'पापा की परी' से नाखुश मुझे किया था प्रपोज

Kangana Ranaut ने 'वूमनाइजर सुपरस्टार' की खोली पोल, बोलीं- 'पापा की परी' से नाखुश मुझे किया था प्रपोज

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अपने एक पोस्ट से बवाल मचा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने हालिया पोस्ट बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का मूवी माफियाओं की भी पोल खोल दी है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jul 30, 2023 18:11 IST, Updated : Jul 30, 2023 18:11 IST
Kanagana Ranaut
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने कथित अफेयर को लेकर खुलासा किया। ऋतिक रोशन के बाद इस बार उन्होंने बिना नाम एक और बॉलीवुड एक्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने साझा किया है कि बॉलीवुड एक्टर होने का नाटक करने वाले शख्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। कंगना ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर उस एक्टर को 'वूमनाइजर सुपरस्टार' कहा है। साथ ही उन्होंने मूवी माफियाओं पर भी निशाना साधा और कहा कि उस एक्टर का बच्चा भी फिल्म प्रमोशन के लिए है।

कंगना ने गलत शख्स को किया था डेट

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'फिल्म माफिया हमेशा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिस सुपरस्टार को मैंने डेट किया, उसने बाद में दावा किया कि मैं उसके बहरूपिए को डेट कर रही थी। वह मुझसे चैट करने के लिए अलग-अलग नंबरों और अकाउंट्स का इस्तेमाल करता था। उसने मेरा अकाउंट भी हैक कर लिया और गलत तरीके से ऑपरेट किया। मुझे लगा कि वह तलाक के दौर से गुजर रहा है, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि इस बात का उसके अजीब बर्ताव से कुछ लेना-देना नहीं था।'

फिल्म माफिया की खोली पोल
उन्होंने बताया कि जब फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात आती है तो 'फिल्म माफिया' कैसे काम करते हैं। कंगना आगे कहती हैं, 'वे थोक में नकली टिकट खरीदते हैं और कलेक्शन में हेरफेर करते हैं और अनुचित अनुपात में भी बढ़ाते हैं। वे व्हाट्सएप डेटा की भी जासूसी करते हैं और खरीदते भी हैं। मैं हमेशा देखती हूं कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स और निजी जिंदगी की जानकारियों को एकत्र किया जा रहा है। वे बेवकूफ लोग नहीं हैं, उनकी प्रवृत्ति ही आपराधिक है। यह बहुत डरावना है, साइबर क्राइम मुंबई कृपया कार्रवाई करें।'

एक्टर को बताया 'सुपरस्टार वुमनाइजर' 
इसके बाद उन्होंने एक एक्टर पर बिना नाम लिए हमला किया। कंगना ने कहा कि कैसे 'सुपरस्टार वुमनाइजर' उसके घर आया था और उससे डेट करने के लिए विनती की थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी फर्जी है और यह बच्चा फिल्म के प्रमोशन के लिए है।

अलग-अलग नंबरों से करता था फोन
उन्होंने आगे कहा, 'एक और सुपरस्टार, जो कि वुमनाइजर के रूप में जाना जाता है, वह मेरे घर आया और मुझसे डेट करने के लिए विनती की। वह मुझसे मिलने छिपकर आता रहा, जब मैंने इस संदिग्ध व्यवहार पर सवाल उठाया, तो उसने बताया कि वह एक 'पापा की परी' को डेट कर रहा है, जिसे वह प्यार नहीं करता। मुझे यह मंजूर नहीं था और मैंने मना कर दिया। उसने अलग-अलग नंबरों से बात करना शुरू कर दिया। मैंने उसके सारे नंबर ब्लॉक किए। फिर मुझे लगा कि उसने मेरे सभी डिवाइस हैक कर लिए हैं।'

फिल्म प्रमोशन के लिए पैदा किया बच्चा
कंगना रनौच आगे बताती है,  'उसने यहां तक कहा कि उसकी शादी फर्जी है और बच्चा फिल्म प्रमोट करने की एक चाल है। मैं बेहद हैरान रह गई। यकीन ही नहीं हुआ कि नैतिक रूप से कोई इतना भ्रष्ट भी हो सकता है। वह इंसान नहीं राक्षस हैं, मैंने उन्हें नष्ट करने की ठान ली है। यही श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि 'धर्म का मुख्य उद्देश्य अधर्म को नष्ट करना है।'

ये भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दूसरे दिन मारी बड़ी छलांग, बॉक्स ऑफिस पर 45 फीसदी बढ़ी कमाई

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, तय हो गई है दया भाभी की वापसी! 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement