Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kangana Ranaut ने इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, इस शख्स के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Kangana Ranaut ने इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, इस शख्स के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

kangana ranaut ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के इस शख्स को कहा धन्यवाद, जानें किसी और क्यों कहा जीनियस!

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 30, 2023 16:22 IST, Updated : Apr 30, 2023 16:22 IST
Kangana Ranaut praises anurag basu to gave such training remembered the old days after completing 17
Image Source : KANGANA RANAUT-ANURAG BASU Kangana Ranaut

Kangana Ranaut On Anurag Basu: कंगना रनौत कुछ दिन से काफी चर्चा में हैं, एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले फिल्म मेकर करण जौहर से विवाद के चलते लाइमलाइट रही है। जिस के कारण करण जौहर और कंगना रनौत सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों कंगना रनौत ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद के इनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की थी। अब कंगना रनौत ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी में डायरेक्टर अनुराग बासु की एक तस्वीर शेयर की और इमोशनल नोट लिखा है। 

थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की -

कंगना रनौत ने 28 अप्रैल को इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने उस समय को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की जब उन्हें बताया गया था कि एक्ट्रेस की केवल 3-4 साल की शेल्फ लाइफ होती है।

इमोशनल पोस्ट किया शेयर -
शनिवार को कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में 17 साल पूरे किए, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अनुराग बसु के साथ अपनी फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' (Life in Metro) की शूटिंग को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता को धन्यवाद कहा और लिखा, ''इस पागल जीनियस @anuraqbasuofficial को धन्यवाद, जिन्होंने 17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को मुझे लॉन्च किया था, यहां फोटो फिल्म मेट्रो सेट (2006) से है, इस तरह उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी... 'तू चुप कर' ये अनुराग का ट्रेनिंग के दौरान फेवरेट डायलॉग रहा है... हा हा आई लव यू अनु... इंडस्ट्री में 17 साल पूरे करने की बेहद खुशी है मुझे।''

Kangana Ranaut after cm yogi adityanath praises anurag basu to gave such training remembered the old

Image Source : KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut-Anurag Basu

पहली फिल्म का फेमस सॉन्ग -
एक्ट्रेस ने कहा की उन्हें बताया गया था कि इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों की शेल्फ-लाइफ कम होती है। हालांकि कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं और आगे लिखा है की "मुझे बताया गया था कि अभिनेत्रियों की 4-5 साल की शेल्फ लाइफ होती है... खैर मैंने कल 17 साल पूरे कर लिए.. अभिनेत्री ने बैकग्राउंड में अपनी पहली फिल्म का फेमस सॉन्ग 'तू ही मेरी शब है सुबह है तू ही दिन है मेरा।' 

कंगना रनौत वर्कफ्रंट - 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें-

Anupamaa: शाह परिवार के सामने अनुपमा से प्यार का इजहार करेगा अनुज, माया ने रचा नया षड्यंत्र

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: #SaiRat का रिश्ता हुआ खत्म, मातम मना रहे शराबी विराट का फूटेगा सिर

कार्तिक आर्यन को इस लड़की से हुआ प्यार, अकेले शूटिंग करना पड़ रहा भारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement