Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vikram: Kamal Haasan की 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 100 दिन, एक्टर ने ट्वीट कर जताया आभार

Vikram: Kamal Haasan की 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 100 दिन, एक्टर ने ट्वीट कर जताया आभार

Vikram completes 100 days in theaters: निर्देशक लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में 100 दिनों की शानदार दौड़ पूरी कर ली है। 100 दिन पूरे होने की खुशी में कमल हासन ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 10, 2022 18:28 IST, Updated : Sep 10, 2022 18:30 IST
 Vikram completes 100 days in theaters
Image Source : TWITTER/ @IKAMALHAASAN Vikram completes 100 days in theaters

Highlights

  • 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में 100 दिनों की शानदार दौड़ पूरी कर ली है।
  • फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Vikram completes 100 days in theaters: निर्देशक लोकेश कनकराज (Lokesh Kanagaraj) की एक्शन एंटरटेनर फिल्म  'विक्रम' (Vikram) ने  सिनेमाघरों में 100 दिनों की शानदार दौड़ पूरी कर ली है। 8 जुलाई से ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचने वाली यह फिल्म पहले ही दुनियाभर में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।  

'विक्रम' अब सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर चुकी 

100 दिन पूरे होने की खुशी में कमल हासन ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।  फिल्म का निर्माण करने वाले अभिनेता कमल हासन ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - 'प्रशंसकों के समर्थन के साथ, 'विक्रम' ने अब सिनेमाघरों में 100 दिन का आंकड़ा छू लिया है। मैं बहुत खुश हूं। अपने दिल में, मैं आप सभी को गले लगाता हूं। जो पीढ़ियों से मेरी प्रशंसा करते आ रहे हैं। मैं हर उस व्यक्ति को दिल से धन्यवाद देता हूं जो 'विक्रम' की जीत का हिस्सा थे। छोटे भाई लोकेश को मेरी शुभकामनाएं और प्यार।'

फिल्म ने किया था शानदार कारोबार

'विक्रम ने पहले ही रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना ली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और आधिकारिक तौर पर तमिलनाडु में नंबर एक ग्रॉसर बन गई है। इसने राज्य में सिर्फ 17 दिनों में 155 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि फिल्म का ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। 

3 जून 2022 को  रिलीज हुई थी 'विक्रम'

दिलचस्प बात यह है कि अब भी फिल्म का सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 जुलाई को रिलीज चुकी है। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 3 जून 2022  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें - 

जब फैन ने Hrithik Roshan के साथ जबरदस्ती लेनी चाही सेल्फी तो एक्टर को आया गुस्सा, कहा- 'क्या कर रहा है तू'

Arrest Jubin Nautiyal Trend: ट्विटर पर उठी सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग, बताए जा रहे खलिस्तानियों से संबंध

Mahabharat: धांसू वेबसीरीज 'महाभारत' का हुआ ऐलान, भव्यता देख फटी रह जाएंगी आंखें

Warina Hussain गणपति पूजा करके हुईं ट्रोल, कट्टर लोग बोले- इस्लाम छोड़ दिया क्या?

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement