Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कमल हासन ने दी इस तरह श्रद्धांजलि

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कमल हासन ने दी इस तरह श्रद्धांजलि

अभिनेता कमल हासन ने रविवार देर रात ट्विटर पर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : February 07, 2022 17:16 IST
Kamal Haasan paid tribute to Lata Mangeshkar
Image Source : TWITTER Kamal Haasan paid tribute to Lata Mangeshkar

Highlights

  • लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चेन्नई: अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने गायक लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से भाषा की बाधाओं को पार किया था। अभिनेता ने रविवार देर रात ट्विटर पर दिग्गज को श्रद्धांजलि दी।

कमल ने कहा, "लता मंगेशकर ने अपने संगीत का उपयोग करते हुए, दिलों को मंत्रमुग्ध करने के लिए भाषा की बाधाओं को पार किया।''

PHOTOS: हनीमून ट्रिप पर मौनी रॉय और सूरज नांबियार रोमांटिक अंदाज में आए नजर!

अभिनेता ने इलैयाराजा, एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसे उनकी सुपरहिट फिल्म 'सत्य' के निर्माण के दौरान क्लिक किया गया था।

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज डेट को लेकर आई ये खबर

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में बालासुब्रमण्यम के साथ लता मंगेशकर ने 'वलाई ओसाई' गाना गाया था, जो सुपरहिट था और इस गाने को क्लासिक माना जाता है। इसे इसाईग्नानी इलैयाराजा की बेहतरीन रचनाओं में से एक माना जाता है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement