Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दमदार फिल्म में किया असरदार रोल, खूब हुई तारीफ लेकिन 2 साल नहीं मिला काम, अब 15 साल बाद फूटा दर्द

दमदार फिल्म में किया असरदार रोल, खूब हुई तारीफ लेकिन 2 साल नहीं मिला काम, अब 15 साल बाद फूटा दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि ने अपनी करियर जर्नी पर बात की है। जिसमें कल्कि बताती हैं कि देव डी फिल्म में खूब तारीफों के बाद भी उन्हें 2 साल तक कोई काम नहीं मिला था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 30, 2024 14:48 IST, Updated : Nov 30, 2024 14:48 IST
Kalki Kochlin
Image Source : INSTAGRAM कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप की देवडी से फिल्मों में डेब्यू किया और फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। लेकिन उस समय मिली सराहना के साथ-साथ कुछ प्रसिद्धि के बावजूद कल्कि को अगले दो साल तक काम के लिए इंतजार करना पड़ा था।  कल्कि ने हाल ही में एक बातचीत में अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की। 'आफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव' के साथ बातचीत में, कल्कि ने कहा कि उनके पेशेवर करियर में पहली बड़ी गिरावट देव डी के ठीक बाद आई। कल्कि बताती हैं, 'देव डी के ठीक बाद, मेरे पास लगभग दो साल तक कोई अन्य फिल्म नहीं थी। मुझे लगता है कि अगली फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' थी। कल्कि ने साझा किया कि उन दो वर्षों में, उन्होंने एक नाटक किया था जिसे उन्होंने 1 लाख रुपये का पुरस्कार जीतने के बाद प्रस्तुत किया था। जब कल्कि से पूछा गया कि इस दौरान उन्होंने अपना खर्चा कैसे मैनेज किया, तो उन्होंने कहा कि वह वड़ा पाव पर जीती थीं और लोकल ट्रेनों में यात्रा करती थीं।

लोगों को जैसा लगता है वैसा नहीं है: कल्कि

कल्कि कोचलिन ने बताया कि उनकी छवि एक सफल व्यक्ति की है जबकि वास्तव में, वह जितना लोग सोचते हैं उससे बहुत कम सफल हैं। कल्कि बताती हैं, 'लोग मुझे जानते हैं और मेरा चेहरा देखते हैं और हर कोई वास्तव में मुझसे परिचित है, लेकिन फिर वे मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर देखकर वास्तव में आश्चर्यचकित होते हैं। वे कहते हैं, 'आप एक बॉडीगार्ड के साथ कैसे नहीं रह सकते? लेकिन वे लोग नहीं जानते कि मैं उतनी सफल नहीं हूं जितना लोगों को लगता है। 

42 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में कर चुकी हैं काम

कल्कि बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं और फिल्में-सीरीज मिलाकर 42 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। कल्कि ने अनुराग कश्यप की साल 2009 में आई फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई हिट फिल्मों में अहम किरदार भी निभाए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement