Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमीषा पटेल से पहले काजोल को ऑफर हुई थी 'गदर', 'आप की अदालत' में एक्ट्रेस ने बताई फिल्म न करने की वजह

अमीषा पटेल से पहले काजोल को ऑफर हुई थी 'गदर', 'आप की अदालत' में एक्ट्रेस ने बताई फिल्म न करने की वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस को इंडिया टीवी के चैयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने बधाई देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 05, 2023 10:44 IST, Updated : Aug 05, 2023 11:03 IST
Kajol
Image Source : INSTAGRAM काजोल।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। काजोल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस काजोल के इस खास दिन के मौके पर इंडिया टीवी के चैयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने 'आप की अदालत' की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें काजोल ने कई खुलासे किए हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'काजोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वो जितनी अच्छी कलाकार हैं, उतनी ही अच्छी इंसान भी हैं। उनकी खुशमिजा…'

क्यों काजोल करती हैं कम काम?

काजोल आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर शेयर की गई क्लिप में इंडिया टीवी के चैयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने काजोल से सवाल किया कि आप काम क्यों कम करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो काम के मामले में थोड़ा आलसी हैं, लेकिन सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम को लेकर। (हंसते हुए एक्ट्रेस ने मजाकिया तौर पर ये बात कही थी।) वो आगे बताती हैं कि वो अच्छे काम की तलाश में कम काम करती हैं। उन्हें लगता है कि अगर किया जाए तो अच्छा काम किया जाए। वो साथ ही कहती हैं, 'ऐसा नहीं है कि मैं काम करना ही नहीं चाहती या मुझे अब काम की जरूरत नहीं, बल्कि मेरे कम काम करने की वजह अच्छे क्वालिटी काम की तलाश है।' 

इस वजह से नहीं की 'गदर'
इसके बाद अगले सवाल के जवाब में वो बताती है कि 'गदर' उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें नहीं लगा कि वो किरदार उन्हें सूट करता है। वहीं 'दिल से' में काम न करने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी डेट्स नहीं मैच हुई थीं। वहीं 'मोहब्बतें' के ऑफर होने को लेकर कहा कि उन्हें याद नहीं है कि वो फिल्म ऑफर हुई भी थी या नहीं। 

हाल में एक्ट्रेस का वेब सीरीज में दिखा जलवा
काजोल के काम की बात करें तो काजोल आखिरी बार फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आई थीं। काजोल और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म बीते साल 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक कैमियो रोल में आमिर खान भी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। इसके अलावा एक्ट्रेस हाल में दो वेब सीरीज में भी नजर आईं। उन्हें 'लस्ट स्टोरीज 2'  और सीरीज 'द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा' में देखा गया। इन दोनों ही वेब सीरीज में एक्ट्रेस के किरदार को पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें: पहले दिन ही कमाई के मामले में सनी देओल की 'गदर 2' के आगे फिसड्डी साबित हो सकती है अक्षय कुमार की OMG 2!

सनी देओल के बेटे ने शेयर की हनीमून की खूबसूरत फोटोज, चाचा बॉबी ने भी किया रिएक्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement