Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा का निधन, दिग्गज एक्टर ने 83 की उम्र में ली आखिरी सांस

काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा का निधन, दिग्गज एक्टर ने 83 की उम्र में ली आखिरी सांस

काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है। एक्टर ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 14, 2025 13:12 IST, Updated : Mar 14, 2025 13:28 IST
deb mukerji
Image Source : INSTAGRAM रानी मुखर्जी और काजोल के साथ चाचा देब मुखर्जी।

काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। होली के त्योहार के बीच सामने आई इस खबर ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। उनके प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। काजोल और रानी मुखर्जी दोनों ही अपने चाचा देब से काफी करीब थी। बता दें, देब मुखर्जी आशुतोष गोवारिकर के ससुर भी थे।

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये सितारे

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को शाम 4 बजे जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर होगा। अंतिम संस्कार में काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, अषुतोश गोवारिकर सहित उनके परिवार के कई सदस्यों के शामिल होने की संभावना है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। बता दें, देब मुखर्जी प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे। बॉलीवुड के कई और नामी सितारों के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है।

यहां देखें पोस्ट

इन फिल्मों में किया काम

अभिनेता ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी 'और 'अभिनेत्री' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपना करियर शुरू किया। हालांकि उन्होंने अभिनय जारी रखा और 'दो आंखें' और 'बातों बातों में' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए, लेकिन देब को पर्दे पर अपने भाई जॉय जैसी सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अपने करियर के बाद में उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। आखिरी बार वो साल 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आए थे।।

काजोल के लगते हैं सगे चाचा

बता दें, प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी काजोल के दादा थे और उनके सबसे बडे़ बेटे शोमू मुखर्जी (काजोल के पिता) थे। देव मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, रोनो मुखर्जी और सुब्बीर मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के सगे चाचा हैं। 1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी एक प्रतिष्ठित और सफल फिल्म परिवार से थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की एकमात्र बहन थीं। उनके भाई-बहनों में सफल अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से विवाह किया था। उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी की दो शादियां हुई थीं। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता का विवाह निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुआ है। अयान उनकी दूसरी शादी से पैदा हुए बेटे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement