Highlights
- हरकतों से बाज नहीं आ रहींं लीना
- गुरुवार की सुबह फिर किए विवादित ट्वीट
- दिल्ली और भोपाल में दर्ज हुई FIR
Kaali Controversy Row: बीते दिनों से देश में हिंदू देवी मां काली को लेकर विवाद चल रहा है। एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) के पोस्टर में कलाकार को काली के रूप में स्मोकिंग करते दिखाया गया। जिसके बाद देश भर में फिल्ममेकर और डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की विरोध हुआ। लेकिन लीना को इतने विवाद के बाद भी बात समझ नहीं आई और खुद को सही बताने के लिए गुरुवार को एक बार फिर एक विवादित तस्वीर शेयर कर दी। जिसके बाद दिल्ली में उनके खिलाफ तीसरी FIR दर्ज की गई है।
क्या है इस नए ट्वीट में
लीना ने ट्विटर पर गुरुवार को जो तस्वीर शेयर की है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती के वेश में दो कलाकार नजर आ रहे हैं। दोनों रास्ते पर चल रहे हैं और स्मोकिंग कर रहे हैं। इसके कैप्शन में लीना ने लिखा है, 'कहीं और'।
दिल्ली और भोपाल में एक्शन
अब इस ट्वीट को लेकर एक बार फिर लीना लोगों के निशाने पर हैं। लीना के खिलाफ दिल्ली और भोपाल में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है। आपको बता दें कि फिल्म 'काली' (Kaali) के पोस्टर के बाद लीना के खिलाफ दिल्ली में यह तीसरी FIR दर्ज हुई है।
पूरे देश को बताया नफरत की मशीन
इतना ही नहीं 'शिव पार्वती' वाली तस्वीर के बाद लीना ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लिखी गई एक खबर शेयर करते हुए पूरे देश को नफरत की मशीन बता दिया है। मणिमेकलाई ने कहा, "ऐसा लगता है कि पूरा देश - जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है - मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।"
गिरफ्तार करने की हो रही मांग
हिंदू संगठन और सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने लीना मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-
'Kaali' ही नहीं इन फिल्मों पर भी लगे हैं देवी देवताओं का अपमान करने के आरोप