Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टारकिड्स के नाम होगा नया साल, सुपरस्टार्स के बच्चे करेंगे 'लवयापा', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

स्टारकिड्स के नाम होगा नया साल, सुपरस्टार्स के बच्चे करेंगे 'लवयापा', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। रोमांटिक ड्रामा में दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ काम करती नजर आने वाली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 26, 2024 19:49 IST, Updated : Dec 26, 2024 19:49 IST
junaid khan, khushi kapoor
Image Source : INSTAGRAM जुनैद खान और खुशी कपूर।

फैंटम स्टूडियोज और AGS एंटरटेनमेंट ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की थीऐट्रिकल डेब्यू फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और इसका नाम है लवयापा। आने वाली ये रोमांटिक-कॉमेडी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की यंग और फ्रेश एनर्जी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दो उभरते सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखने के लिए मॉडर्न रोमांटिक-कॉमेडी को एक नया अंदाज देने वाले हैं।

रोमांस के साथ मिलेगें हंसी वाले पल

'लवयापा' प्यार और उसकी उलझनों की कहानी है, जिसमें मस्ती और हंसी का तड़का है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनने वाली है। इस बड़े प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं दो दमदार प्रोडक्शन हाउस- फैंटम स्टूडियोज और AGS एंटरटेनमेंट। फैंटम स्टूडियोज का नाम हमेशा बेहतरीन हिट फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है, जबकि AGS एंटरटेनमेंट ने कई हिट फिल्में दी हैं। इन दोनों के साथ आने से 'लवयापा' में खास जोश और एनर्जी देखने को मिलने वाली है।

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

'लवयापा' एक मॉडर्न रोमांस है, जो दिल को छू लेने वाली कहानी, बेहतरीन परफॉर्मेंस, मजेदार म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से भरपूर है। यह फिल्म प्यार के हर पहलू को सेलिब्रेट करती है और हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने के लिए तैयार है। 'लवयापा' 2025 की सबसे एक्साइटिंग फिल्मों में से एक है। 7 फरवरी 2025 को ये खूबसूरत लव स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यहां देखें पोस्ट

स्टारकिड्स के नाम होगा अगला साल

आने वाला साल स्टारकिड्स का होने वाला है। जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा 'आजाद' से राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू कर रहे हैं। किंग से सुहाना खान भी थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान भी पर्दे पर छाते नजर आ सकते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement