Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jug Jugg Jeeyo Movie review: Varun Dhawan की फिल्म को दर्शकों से मिल रहा है खूब सारा प्यार

Jug Jugg Jeeyo Movie review: Varun Dhawan की फिल्म को दर्शकों से मिल रहा है खूब सारा प्यार

Jug Jugg Jeeyo Movie review: UAE स्थित फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर 'जुग जुग जियो' की पहली समीक्षा साझा की, जो सोशल मीडिया पर काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। उमैर ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स दिए हैं।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : June 24, 2022 12:18 IST
Jug Jugg Jeeyo Movie review
Image Source : TWITTER Jug Jugg Jeeyo Movie review

Highlights

  • जुग जुग जियो' आज यानि 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
  • इसमें वरुण धवन,कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली हैं।
  • इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Jug Jugg Jeeyo Movie review: अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म  'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) आज यानि 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर  (Neetu Kapoor), मनीष पॉल  (Maniesh Paul) और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) भी भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।  'जुग जुग जियो' का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूड‍ियोज ने किया है। 

Jug Jugg Jeeyo Movie review

Image Source : TWITTER/@SANDYYK9
Jug Jugg Jeeyo Movie review

उमैर संधू ने फिल्म की पहली समीक्षा साझा की

UAE स्थित फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर 'जुग जुग जियो' की पहली समीक्षा साझा की, जो सोशल मीडिया पर काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। उमैर ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स दिए हैं। ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए उमैर ने कहा कि 'जुग जुग जियो' का पहला रिव्यू ओवरसीज सेंसर की तरफ से है और ये फिल्म हिट साबित होगी। उन्होंने इस फिल्म को साल 2022 की सबसे बेस्ट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म भी बताया। 

उमैर संधू ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'जुग जुग जियो' का पहला रिव्यू ओवरसीज सेंसर की तरफ से। निश्चित है कि फिल्म हिट साबित होगी। इसकी स्मार्ट लेखन, शानदार ह्यूमर और दिल छू लेने वाली भावनाएं इस फिल्म के तीन स्तंभ हैं। चौथा स्तंभ फिल्म के मुख्य कास्ट  की परफॉर्मेंस है। यह साल 2022 की बेस्ट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म साबित होगी। अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल की ये फिल्म फुल पैसा वसूल फैमिली एंटरटेनिंग है।'

ऐसे में 'जुग जुग जियो' के रिलीज होते ही इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने फिल्म के लिए अपने रिएक्शन ट्विटर पर साझा किए हैं। तो आइए जानते हैं फैंस ने फिल्म पर कैसे रिएक्ट किया है।

ये भी पढ़ें - 

Sidhu Moose Wala Song SYL: हत्या के 26 दिन बाद रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना, इमोशनल होकर फैंस बोले- 'लीजेंड कभी नहीं मरते'

Rapper Raftaar Divorce: 6 साल बाद पत्नी कोमल बोहरा से अलग होने जा रहे हैं रैपर रफ्तार, डाली तलाक की अर्जी !

Urfi Javed Video : उर्फी जावेद ने दिखाया अपना नया कारनामा, बिजली के तार से बनाई कमाल की ड्रेस

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement