Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो बेडरूम में बिना कपड़ों के बैठे थे और...' जोश फिल्म के एक्टर पर एक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

'वो बेडरूम में बिना कपड़ों के बैठे थे और...' जोश फिल्म के एक्टर पर एक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर जोश में नजर आ चुके एक्टर शरद कपूर को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अभिनेता पर एक युवती ने अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शरद कपूर ने पहले उसे झूठ बोलकर अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 30, 2024 12:58 IST, Updated : Nov 30, 2024 12:58 IST
sharad kapoor
Image Source : INSTAGRAM शरद कपूर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

'जोश', 'तमन्ना', 'दस्तक', 'त्रिशक्ति', और 'इसकी टोपी उसके सर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर शरद कपूर पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बॉलीवुड अभिनेता पर आरोप रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि एक्टर ने उसे पहले तो ऑफिस के बहाने घर बुला लिया और फिर उसके साथ रेप की कोशिश की। युवती ने अभिनेता के खिलाफ इस मामले में शिकायत कर दी है, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक के जरिए शरद के संपर्क में आई थी युवती

पीड़िता का आरोप है कि वो फेसबुक के जरिए शरद कपूर के साथ संपर्क में आई थी। ये कन्फ्र्म करने के लिए कि वह शरद कपूर से ही बात कर रही है, उसने वीडियो कॉल पर अभिनेता से बात की। शरद ने युवती से कहा कि वे एक शूटिंग के सिलसिले में उससे बात करना चाहते हैं और मिलना चाहते हैं। इसके बाद शरद ने फोन के जरिए युवती को अपनी लोकेशन भेजी और उसे खार स्थित दफ्तर आने को कहा। लेकिन, जब युवती वहां पहुंची तो उसे पता चला कि ये शरद का ऑफिस नहीं घर है।

युवती को झूठ बोलकर घर बुलाया

युवती के अनुसार, वह खार स्थित इमारत की तीसरी मंजिल वाले घर पर पहुंची। वहां शरद मौजूद थे। वह किचन से बेडरूम की तरफ गए। कुछ देर बाद शरद ने आवाज दी और उसे भी बेडरूम में आने को कहा। जब युवती बेडरूम के दरवाजे के पास पहुंची तो उसने देखा कि शरद बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए हैं। ऐसे में युवती ने अभिनेता को कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा। शरद ने उसे बाहों में भरने और पीछे से गलत तरीके से पकड़ा। जिसके चलते युवती ने शरद को धक्का दिया और वहां से भाग निकली। 

इन धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर

पीड़िता एक एक्टर और प्रोड्यूसर है, जिसने शरद कपूर के खिलाफ पुलिस में अफआईआर दर्ज कराई है। शरद कपूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की लज्जाभंग के लिए बल प्रयोग करना), धारा 79 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए बोले गए शब्द, इशारे या कार्य) और धारा 75 (महिला की इच्छा के खिलाफ उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement