Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत अंबानी की शादी में जॉन सीना ने खाए ऐसे मसालेदार देसी पकवान, मुंह लगा जायका, इस चीज के हुए दीवाने

अनंत अंबानी की शादी में जॉन सीना ने खाए ऐसे मसालेदार देसी पकवान, मुंह लगा जायका, इस चीज के हुए दीवाने

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई भारतीय सेलिब्रिटी तो शामिल हुए ही, साथ ही की विदेशी मेहमान भी इस शाही शादी का हिस्सा बने। WWE चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना भी अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने भारतीय खाने का लुत्फ उठाया।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 05, 2024 9:14 IST, Updated : Aug 05, 2024 12:39 IST
john cena
Image Source : INSTAGRAM अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे जॉन सीना

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी पिछले महीने ही राधिका मर्चेंट की शादी हुई, जिसमें देश-दुनिया के कई नामी और चर्चित नाम शामिल हुए। दुनियाभर के नेता,एक्टर, बिजनेसमैन और खिलाड़ी तक अनंत-राधिका की शादी में मेहमान बनकर पहुंचे। शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण से लेकर महेंद्र सिंह धोनी, किम कर्दाशियां और रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना तक इस शाही शादी का हिस्सा बने थे। जॉन सीना अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे और यहां अपने देसी अवतार से सबको हैरान कर दिया। जॉन सीना का स्काई ब्लू कलर की शेरवानी में देसी अंदाज खूब पसंद किया गया, लेकिन आपको पता है क्या कि WWE चैंपियन को यहां क्या सबसे ज्यादा अच्छा लगा?

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे जॉन सीना

जॉन सीना ने हाल ही में अनंत-राधिका की शादी को लेकर बात की और बताया कि उन्हें इस शादी में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया। WWE रेसलर और हॉलीवुड अभिनेता ने हाल ही में एएनआई से बात की और भारत में अपने शॉर्ट विजिट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। जॉन सीना ने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंनें अनंत अंबानी की शादी में भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही उन्होंने मजेदार अंदाज में ये भी कहा कि अब उन्हें अपने स्पाइस टॉलरेंस पर काम करना होगा, क्योंकि भारतीय पकवान दूसरे देशों के खाने की तुलना में ज्यादा मसालेदार होते हैं।

जल्द वापस आऊंगाः जॉन सीना

इस बारे में बात करते हुए जॉन सीना ने कहा- 'अंबानी की शादी में बेहद शानदार खाना था। उन्होंने भारतीय भोजन के साथ भारतीय स्ट्रीट फूड भी शामिल किया था और पूरा खाना शानदार था। स्ट्रीट फूड लजीज था। मैं बहुत कम समय के लिए रुका था.. तो मैं एक बार फिर इंडिया जाना चाहूंगा और भारतीय खाने का लुत्फ उठाना चाहूंगा। स्पाइस का लेवल मेरे लिए बहुत था, तो मैं वापस आने पर फिर अपने स्पाइस मीटर के हिसाब से फिर भारतीय व्यंजन खाना चाहूंगा। मैं जल्द वापस आने पर विचार कर रहा हूं।'

अनंत अंबानी की शादी में देसी अवतार में दिखे थे जॉन सीना

जॉन सीना ने फुल देसी अवतार में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड की थी और साथ ही अनंत की बारात में खूब झूमे भी थे। उन्होंने इस रॉयल वेडिंग में पावडर ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी और सिर पर साफा बांधकर अपना पूरा लुक कम्प्लीट किया था। रेड कार्पेट पर जैसे ही जॉन सीना पहुंचे, हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन सीना इन दिनों 'जैकपॉट' को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement