रणवीर सिंह अपने दमदार किरदार और शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। वहीं 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था, जिसमें उसका लुक देख सभी हैरान रह गए थे। वहीं उन्हें खुद को इस रोल से बाहर लाने में बहुत समय लग गया था। हालांकि एक्टर प्रशांत नारायणन का कहना है कि रणवीर ने झूठ बोला था। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस मामले में अपनी राय पेश करते हुए रणवीर का सपोर्ट किया। वहीं अब जिम सार्भ ने अपने पुराने बयान पर सफाई दी है।
जिम सार्भ ने रणवीर सिंह पर दिया था ये बयान
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि रणवीर सिंह ने साल 2018 में कहा था कि अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाना उनके लिए डार्क एक्सपीरियंस था। उसके बाद साल 2023 में क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर जिम सार्भ ने कहा था, 'कुछ ऐसे भी आर्टिस्ट हैं जो कहते हैं, आप जानते हैं मैं अपने कैरेक्टर में इतना गुम गया था कि मुझे हफ्तों तक मेंटल थेरेपी लेनी पड़ी थी।' इसे बाद जिम सार्भ ने शनिवार को अपने एक पुराने बयान पर हंगामा होने के बाद सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 'पद्मावत' के उनके सह-कलाकार रणवीर सिंह के खिलाफ उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था।
जिम सार्भ ने रणवीर सिंह पर दिए बयान पर दी सफाई
रणवीर सिंह ने इस बारे में विस्तार से बताया था कि कैसे उन्होंने भूमिका की तैयारी के लिए खुद को गोरेगांव स्थित अपने घर में एकांत में रखा था और अपने गहन भावनात्मक स्थान से उभरने के बारे में चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद एक्टर जिम और प्रशांत दोनों ने उनका मजाक उड़ाया था। वहीं अब जिम सार्भ ने अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए का कि, 'मुझे यह स्पष्ट करना बेतुका लगता है, लेकिन लोग वीडियो और आर्टिकल में जमकर हिस्सा ले रहे हैं। मैंने जो कुछ भी कहा, उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है शेयर किया जा रहा वीडियो बाइट (बयान) मेड इन हेवन सीजन 2 के प्रमोशन के दौरान का है। मैंने उनक एक्टर के लिए कहा जो बढ़ा-चढ़ाकर अपनी बातें पेश करते हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपना काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं।'