Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना कपूर की फैमिली पिक्चर में जेह ने चुराई लाइमलाइट, अपनी शैतानियों से किया मम्मी-पापा को परेशान

करीना कपूर की फैमिली पिक्चर में जेह ने चुराई लाइमलाइट, अपनी शैतानियों से किया मम्मी-पापा को परेशान

दिवाली के शुभ मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इस बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कि है, जिसमें तैमूर की क्यूटनेट ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 13, 2023 13:50 IST, Updated : Nov 13, 2023 13:50 IST
Kareena kapoor khan, Saif ali khan , Taimur Ali khan
Image Source : INSTAGRAM जेह ने अपनी शैतानियों से किया करीना-सैफ को परेशान

दिवाली की धूम बॉलीवुड के सितारों में भी देखने को मिली। आम लोगों की तरह बी टाउन सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया। किसी ने पूजा करते हुए तो किसी ने फनी अंदाज में दिवाली की तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को अपने घर मनाए गए इस फेस्टिवल की झलक दिखाई है। इसी बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कि है, जिसमें तैमूर की क्यूटनेट ने फैंस का दिल जीत लिया है। 

करीना ने शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें 

करीना ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमे वो रानी कलर का पिंक सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान उनके पति सैफ व्हाइट धोती-कुर्ते में बेहद डैशिंग लग रहे थे। वहीं कपल के दोनों क्यूट बच्चों जेह और तैमूर के लुक की बात करे तो तैमूर इस दौरान मैरून कलर के कुर्ते में नजर आए। जबकि नन्हे जेह लाइट ब्लू कलर के कुर्ते में काफी क्यूट दिख रहे थे। सैफ-करीना अपने बेटो संग दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक कराने की कोशिश कर रहे रहे थे। 

जेह की वजह से दुखी हुई करीना

लेकिन जहां जेह हो वहां भला कोई कैसे परफेक्ट पिक्चर क्लिक करा सकता है। आखिर वो है ही इतने नटखट। इसका उदाहरण आप करीना द्वारा शेय़र की गई इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं। करीना ने लगभग 6 तस्वीरें शेयर की हैं, लेकन किसी एक तस्वीर में भी जेह ने सही से फोटो कल्कि नहीं करवाई है। किसी फोटो में वह भागते दिख रहे हैं, तो किसी में अपनी मम्मी-पापा के पीछे छिपते नजर आ रहे हैं। ऐसे में करीना-सैफ परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक करवाने में नाकामयाब रह जाते हैं और इसका दर्द करीना ने अपने कैप्शन में बी बया किया है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है- ‘साल दर साल और अभी भी परफेक्ट फैमिली पिक्चर क्लिक करवानेकी कोशिश कर रही हूं...लेकिन फिर भी…हैप्पी दिवाली प्यारे लोगों। हमारे दिल से आपके लिए।’

करीना कपूर वर्कफ्रंट

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जाने जान में दिखाई दी थीं। वहीं अब वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' मे दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग में वो इन दिनों बिजी चल रही हैं। 

 

 

ये भी पढ़ें-

जब 'टाइगर 3' में सलमान खान की हुई एंट्री, फैंस थियेटर के अंदर ही फोड़ने लगे पटाखे, मची भगदड़

दिवाली के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर कियारा आडवाणी तक, स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं

Koffee with Karan 8 को आलिया भट्ट ने बताया 'कॉन्ट्रोवर्शियल शो', करीना कपूर ने अमीषा पटेल को लेकर किया रिएक्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement