Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jazim Sharma और Sonu Nigam ने मिलाया हाथ, 'शिक्षा ना रुके' गाने को सुनकर होंगे इमोशनल

Jazim Sharma और Sonu Nigam ने मिलाया हाथ, 'शिक्षा ना रुके' गाने को सुनकर होंगे इमोशनल

Shiksha Na Ruke Song: 'शिक्षा ना रुके' एक उम्मीद भरा गीत है। इसे सावेरी वर्मा द्वारा लिखा गया है। इसे जैजिम शर्मा ने कंपोज किया है और सोनू निगम ने अपनी आवाज से सजाया है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 27, 2022 7:37 IST, Updated : Sep 27, 2022 7:37 IST
Shiksha Na Ruke Song
Image Source : INSTAGRAM_SONU NIGAM AND JAZIM SHARMA Shiksha Na Ruke Song

Highlights

  • कोविड के बाद बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने वाला सॉन्ग
  • सोनू निगम की आवाज ने चलाया उम्मीद का जादू
  • जैजिम शर्मा ने किया है गाना कंपोज

Shiksha Na Ruke Song: सूफी और मोटिवेशन सॉन्ग्स के लिए जाने जाने वाले सिंगर जैजिम शर्मा (Jazim Sharma) अब एक बार फिर एक ऐसा गाना लेकर आए हैं जो बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने वाला और शिक्षा का संदेश देने वाला है। स्माइल फाउंडेशन की पहल 'शिक्षा ना रुके' सॉन्ग के लिए जैजिम शर्मा और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम साथ आए हैं। जैजिम शर्मा ने उम्मीद भरे इस खूबसूरत गीत की रचना की है जिसे सोनू निगम ने गाया है। यह गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

यह सॉन्ग उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए छात्रों का मन उत्साह से भरने वाला है। सोनू निगम की आवाज वह आवाज है जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। यह गीत महामारी के बाद बच्चों के स्कूल वापस जाने की खुशी का जश्न मनाता है। यह स्माइल फाउंडेशन की पहल बच्चों की शिक्षा को जारी रखने में मदद करने के लिए की गई है।

गीत के बारे में बात करते हुए संगीतकार/गायक जैजिम शर्मा कहते हैं, "जब यह गीत मेरे पास आया और मुझे पता चला कि सोनू निगम इस गीत को गाने जा रहे हैं, तो यह मेरे लिए चुनौती थी क्योंकि मुझे सोनू सर को ध्यान में रखते हुए यह गीत बनाना है। मन में। हम सभी जानते हैं कि वह एक लीजेंड है। लेकिन जब उन्होंने यह गीत सुना तो उन्होंने वास्तव में मेरी सराहना की और मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं कि यह उनके फेवरेट सॉन्ग्स में से एक है। खुद लीजेंड से ऐसे शब्द मिलने से यह गाना मेरे लिए बहुत खास बन गया। मुझे इस पहल का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू स्माइल फाउंडेशन ।"

Rahul Dev Birthday: पत्नी के निधन के बाद टूट गए थे राहुल देव, मुग्धा गोडसे संग लिव-इन में हैं खुश

'केबीसी 14' कंटेस्टेंट से प्रभावित अमिताभ बच्चन ने लड़कियों को शिक्षित करने पर दिया जोर

Akshay Kumar: बेटी नितारा की बर्थडे पार्टी में अक्षय कुमार ने मचाया धमाल, वायरल हो रहा वीडियो 

Sreenath Bhasi Arrested: साउथ एक्टर श्रीनाथ भासी ने फीमेल जर्नलिस्ट के साथ किया गाली-गलौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा से खतरनाक बदला लेगा तोषू, छोटी अनु को लेकर बनाया घिनौना प्लान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement