Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jawan Preview ने तोड़े रिकॉर्ड, शाहरुख खान ने विलेन बनकर 24 घंटे में मचा दी तबाही

Jawan Preview ने तोड़े रिकॉर्ड, शाहरुख खान ने विलेन बनकर 24 घंटे में मचा दी तबाही

Shah Rukh Khan की 'जवान' प्रीव्यू ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह एक ऐसा वीडियो बन चुका है, जिसे 24 घंटों में भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jul 11, 2023 14:59 IST, Updated : Jul 11, 2023 15:00 IST
Shah Rukh Khan
Image Source : INDIA TV Shah Rukh Khan

Jawan Preview: शाहरुख खान की 'जवान' के प्री-रिलीज वीडियो ने जारी होते ही धमाल मचा दिया और 24 घंटे के व्यू काउंट के मामले में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में टीज़र्स और ट्रेलर्स द्वारा पहले से बनाए गए सभी पिछले रिकॉर्ड्स को आसानी से पार कर लिया है। सभी प्लेटफार्मों पर 112 मिलियन व्यूज के साथ जवान के धमाकेदार प्रीव्यू ने मौजूदा स्टैंडर्ड्स को तोड़ दिया है, जिससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया बैंचमार्क बन गया है।

टॉप पर आया 'जवान' 

'जवान' का प्रीव्यू पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज के रूप में सबसे टॉप पर है, जो SRK की दीवानगी और फिल्म की यूनिवर्सल अपील को दिखाता है।  इस रिस्पॉन्स के बाद फिल्म से लोगों की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हालांकि भारतीय फिल्मों का यह भी इतिहास रहा है कि जब जब शाहरुख खान विलेन बनकर सामने आए हैं, उन्होंने पुराने रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।  

7 सितंबर को होगी रिलीज 

'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक और कियारा की जोड़ी ने किया कमाल, पार किया 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा

इन फिल्मों में भी विलेन बने शाहरुख 

आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान डर, अंजाम, बाजीगर, डॉन जैसी कई फिल्मों में दमदार विलेन के तौर पर लोगों का दिल जीत चुके हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर अब तक यह कंफ्यूजन बना हुआ है कि शाहरुख का किरदार निगेटिव है या पॉजिटिव। 

OMG 2 Teaser: सावन के महीने में भोले बाबा के रूप में दिखे अक्षय कुमार, टीजर देख आप भी कहेंगे 'हर हर महादेव'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement