
बॉलीवुड के स्टार कलमकार जावेद अख्तर अक्सर ही अपने गानों और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बिना लाग लपेट के सीधी बात कहने वाले राइटर जावेद अख्तर के गानों की दीवानगी केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में देखने को मिलती है। लेकिन जावेद अख्तर खुद ही एक पाकिस्तानी सिंगर की आवाज पर फिदा हो गए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सिंगर की आवज सुनते ही जावेद अख्तर ने उनकी खोज शुरू कर दी और काम का भी ऑफर दे डाला।
पोस्ट कर कहा कि संपर्क करें मेरे पास है काम
जावेद अख्तर ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जावेद अख्तर ने लिखा, 'अभी-अभी मैंने सज्जन मुअज्जम साहेब का एक गाना ये नहीं डरे डरे यूट्यूब पर सुना है। क्या आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मेरे लिए कुछ गाने गाएंगे।' जावेद अख्तर के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने भी उनकी मदद की और मुअज्जम के वीडियो भी खोज निकाले। साथ ही इस पोस्ट के कमेंट्स में लोगों ने उनकी आवज सुनकर जावेद अख्तर की नजर की भी तारीफ की है। बता दें कि जावेद अख्तर अभी भी संगीत की दुनिया के बड़े कलमकार हैं और अब तक दर्जनों सुपरहिट गाने लिख चुके हैं।
कौन हैं पाकिस्तानी सिंगर मोअज्जम साहेब?
पाकिस्तानी गायक मोअज्जम साहब का असली नाम मोअज्जम अली खान है। जिन्होंने अपने क्लासिक गीतों के प्रस्तुतीकरण के कारण काफी ध्यान आकर्षित किया है। विशेष रूप से हेमंत कुमार के 'ये नयन डरे डरे' के उनके कवर गीत ने जावेद अख्तर को काफी प्रभावित किया है। इस गाने को देखकर ही जावेद अख्तर ने उन्हें गाना गाने का न्यौता तक दे दिया है।
क्या भारत में काम कर पाएंगे मोअज्जम अली खान?
बता दें कि भारत में बीते कुछ साल से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था। 2019 में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान पर पूरी तरह का बैन लगा दिया था। इससे पहले यहां फिल्मी दुनिया में पाकिस्तान के कई कलाकार काम कर चुके हैं। हालांकि बैन के बाद से कोई भी यहां काम नहीं कर पाया है। अब जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तानी कलाकार को काम का न्यौता दिया है। अब देखना होगा कि क्या सरकार के बैन के नियमों का उल्लंघन कर इस काम को कराया जाएगा या फिर कोई और तरीका निकालने की भी जुगत लगाई जाएगी।