Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ali Goni को छोड़ Aparshakti Khurana संग रोमांटिक हुईं Jasmin Bhasin, आप भी देखिए ये वीडियो

Ali Goni को छोड़ Aparshakti Khurana संग रोमांटिक हुईं Jasmin Bhasin, आप भी देखिए ये वीडियो

Aparshakti Khurana Jasmin Bhasin video: अपारशक्ति खुराना इन दिनों हर बार नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इस बार वह जैस्मीन भसीन संग रोमांस करके म्यूजिक वर्ल्ड में छाए हुए हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 03, 2022 23:11 IST, Updated : Nov 03, 2022 23:11 IST
Jasmin Bhasin got romantic with Aparshakti Khurana
Image Source : TWITTER_APARSHAKTIKHURANA Jasmin Bhasin got romantic with Aparshakti Khurana

New Song Hum Dono: कुछ साल पहले तक कॉमेडी के लिए मशहूर एक्टर अपारशक्ति खुराना अब आए दिन नए अवतार में नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन संग रोमांटिक अंदाज दिखाया है। इसके पहले वह अपनी पिछली फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' में डार्क अंडरटोन किरदार में काफी पसंद किए गए थे। अब अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'हम दोनों' इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये वीडियो रिलीज के बाद से ही खूब वायरल हो रहा है।  

शूटिंग के दौरान भी की मस्ती 

अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने 'हम दोनों' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में खूब मस्ती की। इस गाने में अपारशक्ति के साथ एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन है, इसे गायक-गीतकार अर्को प्रावो मुखर्जी ने गाया है, जो 'बरेली की बर्फी' से 'नजम नजम' की रचना के लिए जाने जाते हैं।

ये सॉन्ग प्लेलिस्ट में बनाएगा जगह 

उसी के बारे में बात करते हुए, अपारशक्ति ने कहा, "गीत काफी मजेदार और नया है, आपकी किसी भी प्लेलिस्ट में फिट हो सकता है। यह उस तरह का गीत है जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। यह मेरे लिए भी ताजी हवा की सांस है। चूंकि मेरी पिछली फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' में मेरा किरदार ग्रे और गंभीर था, इसलिए मुझे इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया।"

मसूरी और देहरादून में हुई शूटिंग 

गीत के संगीतकार - अर्को की प्रशंसा करते हुए, अभिनेता ने आगे उल्लेख किया, "अर्को एक शानदार गायक और संगीतकार हैं। मुझे उनके काम को सुनकर हमेशा मजा आया है, और यह संगीत वीडियो में भी उतना ही मजेदार है।" विजय गांगुली द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो को मसूरी और देहरादून के सुरम्य स्थानों में शूट किया गया है। जी म्यूजि़क के लेबल के तहत रिलीज हुई 'हम दोनो' यूट्यूब पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

Har Bachcha Hai Rocket: रॉकेट गैंग ने रिलीज किया रणबीर कपूर का स्पेशल सॉन्ग, VIDEO देखकर सिर चढ़ेगी मस्ती

TRP Report week 43: नंबर 1 पर अनुपमा को टक्कर देने आए सई विराट, जानिए किस शो को मिला सबसे ज्यादा प्यार

Janhvi Kapoor हैं बहुत 'अंधविश्वासी', एक्ट्रेस ने The Kapil Sharma Show में किया खुद के बारे में बड़ा खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement