Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीकांत इस सुपरस्टार के साथ फिल्म 'जेलर' में पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर, एक्शन मोड में आएंगे नजर

रजनीकांत इस सुपरस्टार के साथ फिल्म 'जेलर' में पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर, एक्शन मोड में आएंगे नजर

सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रजनीकांत ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का टीजर अभी तक सोशल मीडिया पर छा हुआ है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 08, 2023 23:32 IST, Updated : Jan 08, 2023 23:32 IST
रजनीकांत मोहनलाल
Image Source : FILM JAILER UPDATE Film Jailer Update

रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'जेलर' का टीजर रिलीज कर दिया गया। 'जेलर' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ है। रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। रजनीकांत की जिंदगी में बहुत संघर्ष रहा है। रजनीकांत के लिए सुपरस्टार बनने का सफर असान नहीं था, रजनीकांत के बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने तक का सफर मुश्किलों से भरा रहा है, लेकिन रजनीकांत कभी रूके नहीं और आज उनके नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है। सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रजनीकांत ने तमिल फिल्म 'अपूर्व रागगंगल' से डेब्यू किया था। 

यह पहला मौका होगा जब रजनीकांत और मोहनलाल एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया गया है कि मोहनलाल 'जेलर' में कैमियो रोल निभाते दिखेंगे। रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा एक और सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है। जेलर में मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल कैमियो करते नजर आएंगे। 

रजनीकांत मोहनलाल

Image Source : FILM JAILER UPDATE
Film Jailer Update

फिल्म 'जेलर' की बात करें तो इसमें रजनीकांत जेलर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जेल के अंदर ही हुई है। हाल ही में फिल्म के सेट से रजनीकांत की लुक सामने आया था, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन नेलसन ने किया है। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, विजयकन और राम्या कृष्णन भी नजर आने वाली हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में एक्सटेंडेड कैमियो में दिखेंगे। वहीं, मोहनलाल जल्द ही मलयालम फिल्म 'अलोन' में नजर आने वाले हैं। फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर कहा जा रहा है और 2023 में बड़े पर्दे पर हिट होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

Besharam Rang का गजल वर्जन सुनते ही भूल जाएंगे ओरिजिनल सॉन्ग, मन को मिलेगी राहत

TRP के लिए मेकर्स ने खेला खेल, अनुपमा सहित इन खास किरदारों में होगा बदलाव

Bigg Boss 16: टीना और शालीन की प्लानिंग का नेशनल टीवी पर हुआ खुलासा! सुनकर होंगे हैरान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement