Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jaikal Mahakal Song: महाकाल के इस भजन ने मचाई धूम, अमित त्रिवेदी के Song को 24 घंटे में मिले बेशुमार व्यूज

Jaikal Mahakal Song: महाकाल के इस भजन ने मचाई धूम, अमित त्रिवेदी के Song को 24 घंटे में मिले बेशुमार व्यूज

Jaikal Mahakal Song: गाना जैसे ही सामने आया लोग इसे बार-बार देखने लगे। सोमवार से अब तक इस गाने को 35 लाख 51 हजार बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है।

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 14, 2022 10:16 IST, Updated : Sep 14, 2022 10:16 IST
Jaikal Mahakal
Image Source : SCREEN GRAB Jaikal Mahakal

Highlights

  • ट्रेलर के बैकग्राउंड में मिली थी तारीफ
  • 45 घंटे से भी कम समय में 3.5 करोड़ व्यूज

Jaikal Mahakal Song: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज के पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा। वहीं अब इस फिल्म का एक सॉन्ग इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। दरअसल फिल्म का पहला सॉन्ग 'जयकाल महाकाल'  (Jaikal Mahakal) जो कि एक शिव भजन है रिलीज किया गया है। इसे 24 घंटे से भी कम समय में 2.5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। 

ट्रेलर के बैकग्राउंड में मिली थी तारीफ 

दरअसल, जब फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर (Goodbye Trailer) रिलीज हुआ तो उसके बैकग्राउंड में 'जयकाल महाकाल' बज रहा है। इसके लिए जनता की सराहना को देखते हुए, निर्माताओं ने पहला गाना सोमवार, 12 सितंबर को रिलीज करने का फैसला किया। गाना जैसे ही सामने आया लोग इसे बार-बार देखने लगे। सोमवार से अब तक इस गाने को 35 लाख 51 हजार बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है। 

अमित त्रिवेदी ने जीता दिल 

इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया और गाया है, जिन्होंने 'आमिर', 'देव डी' और 'शाबाश मिठू' जैसी फिल्मों में खूबसूरत संगीत दिए हैं। गीत स्वानंद किरकिरे के हैं।

फिल्म है परिवार और रिश्तों पर आधारित  

विकास बहल द्वारा लिखित और निर्देशित, 'गुडबाय' एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा है। यह भल्ला परिवार द्वारा चित्रित एक भारतीय परिवार की कहानी है और यह पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों के महत्व पर प्रकाश डालता है। फिल्म में रश्मिका ने बिग बी की बेटी की भूमिका निभाई है और नीना गुप्ता उनकी मां हैं।

7 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना हैं और इसमें सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, आशीष विद्यार्थी, एली अवराम, साहिल मेहता और शिविन नारंग भी हैं। गुड कंपनी के सहयोग से एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित, 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Jacqueline Fernandez से आज होगी सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ, 11 बजे हो सकती हैं पेश

Ranbir Kapoor-Ananya Panday: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को छोड़ अनन्या पांडे संग मस्ती कर रहे रणबीर कपूर! Photo हुई Viral

Pratik Sehajpal ने Ekta Kapoor को कहा शुक्रिया, जानिए क्यों लिखा इमोशनल नोट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement