
बॉलीवुड में हर साल एक हजार से ज्यादा फिल्में बनती हैं। लेकिन इनमें से विरली कहानियां ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ पाती हैं। बाकी की फिल्में कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरती हैं। लेकिन सुपरस्टार्स की कास्टिंग के साथ प्रोड्यूसर्स के लिए सेफ साइड होता है कि कम से कम बजट तो निकल आएगा। लेकिन साल 2017 में एक ऐसी अनोखी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें 2 सुपरस्टार्स को लीड रोल में कास्ट किया गया था। साथ ही कहानी में 29 गानों को ठूंसकर इसे सजाया गया। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिरी। 131 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स को कंगाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'जग्गा जासूस' की।
131 करोड़ की लागत से बनी फिल्म
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म 131 करोड़ रुपयों की लागत से बनी है। इस फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था। जो इससे पहले रणबीर कपूर के साथ बर्फी जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्म दे चुके थे। लेकिन जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और महाफ्लॉप रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 131 करोड़ रुपयों के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 69 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 86 करोड़ रुपयों पर सिमट गया। फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई और 2017 में बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की टॉप-50 की सूची में नीचे से पांचवें नंबर पर रही है। इसी साल बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और साल की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म साबित हुई।
फिल्म की कहानी नहीं कर पाई अपील
जग्गा जासूस एक अलग तरह की फिल्म थी और अनोखे अंदाज में दर्शकों के लिए पेश की गई थी। फिल्म की कहानी एक टीनएज जासूस की थी जो अपने पिता को खोजने की जुगत में रहता है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ ने ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही थी और फिल्म में 29 गानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और महाफ्लॉप साबित हुई। साथ ही प्रोड्यूसर्स को करोड़ों रुपयों का झटका लगा। आज भी इस फिल्म को रणबीर कपूर के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ही गिना जाता है।
फ्लॉप होने पर दुखा था रणबीर का दिल
बता दें कि फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तो रणबीर कपूर को भी इसका बहुत दुख हुआ। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था, 'जग्गा जासूस की कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब रही है। मुझे इससे काफी उम्मीदें थीं क्योंकि ये अलग तरह की फिल्म थी। हालांकि जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो मुझे इसका बहुत दुख हुआ।'